Site icon Monday Morning News Network

वर्षो से बदहाली झेल रही, होदला-कल्याणेश्वरी सड़क

कल्याणेश्वरी|(गुलज़ार खान) देन्दुआ पंचायत स्थित होदला गाँव वर्षो से अभागा रहा है, समय के साथ इस गांव की दहलीज पर राजनीती की खेती होती रही है, किन्तु इस खेती में विकास की बात करें तो आज भी यहाँ के गांव और ग्रामीण नेता और जनप्रतिनिधियों की बाट जोह रही है| या यू कहें तो यह गाँव नेता और नेतागिरी का भेंट चढ़ा गया है, ऐसा हम नहीं बल्कि होदला गांव ग्रामीणों का कहना है| क्योकी कल्याणेश्वरी से होदला को जानेवाली एकमात्र लगभग 3.5 किलोमीटर की मुख्य सड़क हद से जादा जर्जर है, यही हाल होदला से धनुडीह को जाने वाली लगभग 1.5 किलोमीटर सड़क की है, आस पास के गांव बथानबाड़ी, बांसकटिया, सीधाबाड़ी, धनुडीह, होदला समेत अन्य गांव के हजारों लोग प्रतिदिन इसी दुर्गम मार्ग से रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए कल्याणेश्वरी जातें हैं, ग्रामीण बतातें है की लगभग 20 वर्ष पूर्व माकपा शाशनकाल में डीवीसी के तत्कालीन एसआईपी (सीएसआर) द्वारा इस सड़क का निर्माण किया गया था, पुनः डीवीसी एसआईपी (सीएसआर) से 2009 में इस सड़क का मरम्मत किया गया, तब से लेकर आज तक यह सड़क अपने अस्तित्व को रो रही है, और इतिहास बनने की दहलीज तक पहुँच चुकी है, ग्रामीणों का कहना है की सरकार बदली पर सूरत नहीं, आए दिन इस मार्ग पर दुर्घटना और हादसा अब आम बात हो गयी है, धरातल से सड़क के पद चिन्ह भी गायब हो कर गड्ढों में तब्दील हो गयी है, होदला गांव की राशमुनि बतातीं है की चुनाव में नेता आतें है और वादा और राजनीती करके चलें जातें है, राजेन्द्र सिंह का कहना है इसी मार्ग से हर काम के लिए जाना पड़ता है, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है, बथानबाड़ी निवासी महादेव गोराई ने कहा की पंचायत चुनाव निकट है, यदि सड़क का निर्माण नहीं हुआ तो वोट का बहिस्कार करेंगे|

जिला परिषद् कर्माध्यक्ष मोहम्मद अरमान

मामले को लेकर जिला परिषद् कर्माध्यक्ष मोहम्मद अरमान पूछने पर उन्होंने कहा उक्त सड़क निर्माण के लिए एनआरजीएस स्कीम डाला गया था, चुकी एनआरजीएस फंड नहीं होने के कारण सड़क निर्माण नहीं हो सका, उन्होंने कहा जल्द ही विधायक फंड, जिला परिषद् अथवा पंचायत समिति फंड से इस सड़क का निर्माण करवाने का प्रयास किया जायेगा|

देन्दुआ पंचायत उपप्रधान रंजन दत्ता

मामले को लेकर देन्दुआ पंचायत उपप्रधान रंजन दत्ता ने कहा की होदला-कल्याणेश्वरी एवं होदला-धनुडीह सड़क का प्लान लिस्ट किया हुआ है, जल्द ही पहल कर निर्माण कार्य किया जाएगा

Last updated: नवम्बर 3rd, 2022 by Guljar Khan