Site icon Monday Morning News Network

प्रबंधन के खिलाफ आंदोलन के मूड में पांडेश्वर क्षेत्र की एचएमएस संगठन

साउथ सामला कोलियरी एचएमएस कार्यालय में क्षेत्रीय अध्यक्ष अनिल सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें क्षेत्र के सभी कोलियरियों के एचएमएस के नेता उपस्थित थे बैठक में प्रबंधन द्वारा एक एचएमएस समर्थित श्रमिकों और नेताओं के साथ ठीक से व्यवहार नहीं करने उनके साथ पक्षपात करने ,समय पर कर्मियों को प्रोमोशन नहीं देने ,प्रबंधन द्वारा खुलेआम पैसा लेकर भूमिगत खदान वाले श्रमिकों को ऊपर में कार्य कराने समेत अन्य मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई।

एचएमएस नेताओं ने मदारबनी कोलियरी प्रबंधन के खिलाफ आंदोलन छेड़ने और हो रही धांधली के खिलाफ उच्च नेतृत्व में जानकारी देने के बाद विजिलेंस विभाग में शिकायत करने की बात कही । साउथ सामला के सिध्दनाथ सिंह ,शंकरानन्द ,ने कहा कि प्रबंधन एक मजदूर संगठन के इशारे पर कार्य कर रहा है एचएमएस समर्थित श्रमिकों की कोई भी कार्य करने के पहले प्रबंधन दूसरे मजदूर संगठन से राय लेता है और कोई बहाना बनाकर लटका देता है ।

पीस रेटेड श्रमिकों की जायज मांगों को बेवजह अभी तक लटकाया गया है । उपस्थित सभी एचएमएस कर्मियों ने एक स्वर से क्षेत्र के सभी कोलियरी प्रबंधन के खिलाफ श्रमिकों की जायज मांगों को पूरा नहीं करने पर आंदोलन छेड़ने और महामंत्री एसके पांडेय के आदेश लेकर आगे की रणनीति बनाने और राज्य नेत्री ममता बनर्जी के आदर्शों को मानते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में क्षेत्र के विधायक जितेंद्र तिवारी के साथ कार्य करने पर अपनी सहमति जताई ।बैठक में विनोद कोल,रामदरश ,प्रदीप ,उत्तम लाहा ,बीएन लाल,शेख अफसर ,समेत एचएमएस कर्मी उपस्थित थे ।

Last updated: जुलाई 18th, 2020 by Pandaweshwar Correspondent