Site icon Monday Morning News Network

ट्रांसपोर्टिंग ठप कर प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी

मजदूर संगठन एचएमएस के बैनर तले शबे आलम के नेतृत्व में झांझरा क्षेत्र के कर्मियों ने घंटों कोयला ट्रांसपोर्टिंग ठप्प करके प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी किया। कर्मियों का कहना था कि झांझरा एमआईसी प्रोजेक्ट से कोयला लेकर चलने वाले डंपरो पर अनुपात से ज्यादा कोयला यानि ओवर लोडिंग लेकर चलने से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।

इसके अलावा कोयला को कवर करके नहीं लाया जा रहा है। जिसके चलते प्रदूषण बढ़ रहा है। प्रबंधन अगर तत्काल इस पर रोक नहीं लगाया तो हिन्द मजदूर सभा व्यापक आंदोलन चलाने पर बाध्य होगी। शबे आलम का कहना था कि झांझरा प्रबंधन भरष्टाचार में पूरी तरह लिप्त है, सभी बड़े अधिकारी कम्पनी की संपति को लूटने के लिये कार्य कर रहे है और कर्मियों पर तानाशाही नीति अपनाये हुए है।

डंपरो पर ओवर लोडिंग कोयला नहीं चलेगा, कोयला को ढककर ले जाना होगा और कर्मियों को बे-वजह परेशान करने की नीति छोड़नी होगी। घंटों कोयला ट्रांसपोर्टिंग ठप्प रहने के बाद लाउदोहा थाना ने पहुँचकर प्रबंधन से वार्ता के बाद कोयला ट्रांसपोर्टिंग शुरू कराया। इस अवसर पर विजय चौधरी, हैदर मंडल, छबिलाल समेत सैकड़ों श्रमिक उपस्थित थे।

Last updated: जनवरी 17th, 2019 by Pandaweshwar Correspondent