Site icon Monday Morning News Network

मोहनपुर कोलियरी का जायजा लेने पहुँचे एचएमएस के सुरक्षा सदस्य

ईसीएल के मोहनपुर कोलियरी में हुये धँसान को लेकर कोलियरी मजदूर कॉंग्रेस (एचएमएस) के सेफ्टी मेम्बर सबीर अली ने कोलियरी का दौरा किया। उनका कहना है कि मोहनपुर एवं डाबर कोलियरी क्षेत्र में कैसे अवैध तरीके से बिना सेफ्टी के खनन कार्य किया जारहा है। उन्होंने कहा कि ईसीएल द्वारा कोयला खनन नियम मुताबिक नहीं करने की वजह से खदान में धसान की संभावना दिखाई दे रही है।

बुधवार को संगठन ने देखा कि मोहनपुर कोलियरी में कई महिनो से काम बंद है। सबीर अली ने कहा ईसीएल नियम मुताबिक अपना काम नहीं कर रहा है, बिना सेफ्टी एवं बैंच छोड़ कोयला खनन कार्य कर रहे है। उन्होंने कहा कि बिना बेंच व कोई धाप छोड़े सीधा जेसीबी मशीन से कोयला काटा जा रहा है। परंतु नीचे कोयला काटते समय छोड़ा हुआ धाप काटने के कारण ऊपर का जमा हुआ मिट्टी एवं पत्थर के स्थूप धसान का रूप ले लेते है।

उन्होंने सेफ़्टी मैनेजर से प्रश्न करते हुए कहा कि किस तरह ऐसे ओवरबर्डेन एवं खनि अंचल से मट्टी पत्थर जमा किया जा रहा है। सेफ्टी मैनेजर काजल बनर्जी ने कहा कि कोलियरी क्षेत्र में नियम मुताबिक काम किये जा रहे है और बेंच भी छोड़ा जा रहा है, जिससे धँसान का कोई संभावना नहीं है, लेकिन मोहनपुर में अवैध खनन के कारण ऐसी धँसान हुई।

श्रमिक संघठन के एरिया सेक्रेटरी असीम कुमार नाग ने कहा कि मोहनपुर में पिछले छह महीनों से मशीन बंद है एवं दो मशीन है जिसमें से एक में कोई सुविधा उपलब्ध नही। ईसीएल जेनरल मेनेजर अनुराग कुमार ने सभी बातें अस्वीकार करते हुए कहा कि यहाँ नियम अनुसार काम चल रही है। बहुत साल पहले यहाँ कोयला चोर द्वारा अवैध खदान किया गया था जिसे बंद किया गया।

उसी अवैध खदान के कारण धँसान देखने को मिल रही है। मौके पर मजदूर कॉंग्रेस संगठन के मोहनपुर एरिया सेक्रेटरी प्रह्लाद शर्मा, एरिया वेलफेयर मेम्बर अखिलेश केशरी, डाबर कोलियरी प्रेसिडेंट खिती सद्दास, सेक्रेटरी बरन दास, मोहनपुर कोलियरी प्रेसिडेंट मुक्तराम हालदार, जेसीसी मेम्बर धीरेन मन्ना समेत आदि लोग थे।

Last updated: जनवरी 14th, 2019 by kajal Mitra