सोनपुर बाज़ारी प्रबंधन के साथ क्षेत्रीय सभागार में सोनपुर बाज़ारी में कार्यरत कर्मियों के मुद्दों को लेकर केंद्रीय मजदूर संगठन एचएमएस के साथ बैठक का आयोजन किया गया । क्षेत्र के महाप्रबंधक आरके श्रीवास्तव और महामंत्री एसके पांडेय इस बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित थे ।
बैठक में कर्मियों की पदोन्नति इंकैडर्मेन्ट सुरक्षा समेत अन्य मुद्दों पर विस्तारपूर्वक चर्चा करने के बाद डंपर ओपरेटरों का भी मुद्दा उठा । वर्षों पहले जिन डंपर ऑपरेटरों को आवश्यकता पड़ने पर प्रबंधन ने डोजर आपरेटर ईपी हेल्पर ड्रिल आपरेटर फिटर हेल्पर आदि कार्यों पर लगाया और कार्य कराया उन कर्मियों को प्रबंधन ने डंपर आपरेटर की कमी का हवाला देते हुए फिर मूल कार्य में भेजने के लिये आदेश जारी किया है जो नियम के खिलाफ है इसको लेकर पहले मजदूर संगठनों के साथ बैठक करके चर्चा करनी चाहिए थी ना कि अपने मन से जब चाहे लगाये जब चाहे हटाये । एचएमएस द्वारा यह मुद्दा उठाने के बाद जीएम आगामी 6 मार्च को बैठक का आयोजन करके सबकी सहमतिं से समाधान करने का आश्वासन दिया ।
एचएमएस के तरफ से जब कल्याण कमिटी का बैठक 2 वर्षों से नहीं होने और बहुत मुद्दों को लंबित होने का जिक्र किया तो महाप्रबंधक ने वेलफेयर कमिटी की बैठक भी 8 मार्च को कराने की बात कही । एचएमएस नेताओं ने कर्मियों के आवासों की मरम्मत खदानों की सुरक्षा सड़कों की मरम्मत के अलावा भारी संख्या में हो रही कोयला चोरी की घटना को रोकने की दिशा कार्यवाही करने की भी मांग प्रबंधन से किया ।
महामंत्री एसके पांडेय ने जीएम आरके श्रीवास्तव को एक दिन में सर्वाधिक कोयला प्रेषण 54 हजार 126 मैट्रिक टन करने पर बधाई भी दिया । बैठक में क्षेत्रीय कार्मिक प्रबन्धक अबीर मुखोपाध्याय के एचएमएस की नयी कमिटी के असित मंडल, शिवनाथ घोष, मनोरंजन मंडल, कौशिक घोष, अजय राय, बिलटू घोष समेत सभी सदस्य उपस्थित थे ।