पांडेश्वर। बंकोला क्षेत्र के कुमारडीह में जयंत पोद्दार भवन में एचएमएस की बैठक महामंत्री और प्रदेश एचएमएस के अध्यक्ष एसके पांडेय की अध्यक्षता में हुई । जिसमें निजी सुरक्षा कर्मियों को वेतन भुगतान में हो रही देरी ,ठेका श्रमिकों को बोनस भुगतान । हाई पावर कमिटी के अनुसार ठेका श्रमिकों का वेतन भुगतान सुनिश्चित करने समेत कई मुद्दों को लेकर विस्तार से चर्चा हुई, ईसीएल सेफ्टी बोर्ड सदस्य शबे आलम ने खदानों में प्रबंधन की सुरक्षा को लेकर अनदेखी की बात कही और अपने संगठन की ओर से श्रमिकों की सुरक्षा को लेकर मांग को लेकर आंदोलन चलाने की बात कही। बंकोला क्षेत्र के एचएमएस सचिव उमेश मिश्रा ने श्रमिकों की लंबित कई मुद्दों को सुलझाने के लिये प्रबंधन पर दबाव बनाने की बात कही ।
बंकोला कोलियरी के अध्यक्ष केदार पासवान,तिलाबोनी कोलियरी के अध्यक्ष श्यामल बागदी, सचिव मिंटू बनर्जी, शंकरपुर कोलियरी के एसके बदरू दोजा और रजत दता समेत अन्य कोलियरी के भी पदाधिकारियों ने अपनी समस्या महामंत्री को बतायी, महामंत्री ने इसको लेकर एचएमएस की ओर से प्रबंधन को पत्र देने के बाद आंदोलन चलाने की बात कही ।