Site icon Monday Morning News Network

जामबाद में एस के पाण्डेय ने प्रबंधन को चेताया

जामबाद कोलियरी में श्रमिकों को संबोधित करते हुए कोलियरी मजदूर कोंग्रेस के महामंत्री एस के पाण्डेय

ई सी एल के काजोरा एरिया अंतर्गत जामबाद कोलियरी में कोलियरी मजदूर कोंग्रेस (हिन्द मजदूर सभा) के नेतृत्व में श्रमिकों ने एक सभा की . जिसमें एरिया के श्रमिक नेता विशुनदेव नोनिया, बीर बहादुर सिंह, सफल सिन्हा सहित काफी संख्या में श्रमिकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. सभा की अध्यक्षता चंडी चट्टराज ने की एवं महामंत्री श्री एस के पाण्डेय मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित थे .

यूनियनों ने श्रमिकों को छला

श्री एस के पाण्डेय ने कहा कि जिस तरह से सभी युनिअनों द्वारा श्रमिकों को छला गया है है उससे श्रमिकों में काफी निराशा आई थे और वे स्वयं को ठगा हुआ महसूस करने लगे हैं. दसवें वेतन समझौता में हस्ताक्षर कर श्रमिक युनिअनों ने मजदूरों के साथ विश्वासघात किया है. वर्षों से अर्जित उनके अधिकारों को छीन लिया गया है. आश्रितों की नौकरी बंद कर डी गयी है. सन्डे रेस्ट में कटौती हो गयी है. इसके अलावा मिलने वाली अन्य कई सुविधाओं में भी कटौती की गयी है.

हिन्द मजदूर सभा उनके हक़ के लिए लड़ाई लड़ता रहेगा

उन्होंने कहा कि हिन्द मजदूर सभा  तब भी मजदूरों के साथ खड़ा था और आज भी है. हिन्द मजदूर सभा ने मजदूर विरोधी दसवें वेतन समझौते पर हस्ताक्षर नहीं किया जिसके लिए उन्हें बदनाम करने की कोशिश की गयी. लेकिन आज मजदूरों को यह एहसास हो रहा है कि हिन्द मजदूर सभा ने सही काम किया और यह वास्तव में मजदूरों के हक़ की लड़ाई लड़ रही है.

प्रबंधन को चेताया

मंच के माध्यम से श्री एस के पाण्डेय ने काजोरा प्रबंधन को चेताया कि वह  मजदूरों के अधिकारों के साथ खिलवाड़ न करें. भारत की सबसे बड़ी मजदूर संगठन हिन्द मजदूर सभा उनके अधिकारों के साथ खड़ा है. उन्होंने ठेका मजदूरों को होने वाने शोषण एवं उनकी परेशानियों को भी अविलम्ब हल करने को कहा .

Last updated: जून 30th, 2018 by News Desk Monday Morning