Site icon Monday Morning News Network

विधायक जितेंद्र तिवारी को जिलाध्यक्ष बनने पर एचएमएस नेताओं ने दी बधाई

पांडेश्वर के विधायक को पश्चिम बर्द्धमान जिला का दायित्व मिलने के बाद उनके आवासीय कार्यालय पर पांडेश्वर समेत पूरे जिले से बधाई देने का लोगों का तांता लग गया ।

पांडेश्वर से एचएमएस नेता रमेश सिंह के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने विधायक से जाकर भेंट किया और अध्यक्ष बनने पर शुभकामनायें दी । एचएमएस नेताओं ने विधायक से कहा कि आपकी जिम्मेवारी और बढ़ गयी है और आपको लोकसभा में हुई हार को लेकर समीक्षा करने के साथ कमी को निकालकर उसे अभी से दुरुस्त कर लिया जाय और दोषी हो उनसे जवाब मांगा जाय ।

विधायक ने उनको बधाई देने वाले समर्थकों और नेताओं से कहा कि जिलाध्यक्ष बनने पर तो अच्छा लग रहा है लेकिन दीदी ने जो जिम्मेवारी दी है अगर उसको अच्छा से पालन करने में कोई टीएमसी नेता या समर्थक बाधा उत्पन्न करने का प्रयास करेंगे और पार्टी के नियम के विरुद्ध कोई कार्य करेगा उसको अब बर्दाश्त नहीं किया जायेगा क्योंकि आसनसोल को इतना विकास करने वाली दीदी को हमलोग मुनमुन सेन को नहीं जीता कर दे सके ।

उन्होंने हार की कमी को दूर करने और जनता के बीच रहकर कार्य करने की बात भी कही इस अवसर पर केन्द्रा पंचायत के सदस्य एमडी लुकमान अंसारी सुषमा मिश्रा के अलावा जिला परिषद सदस्य बीडी नोनिया  समेत अन्य उपस्थित थे ।

Last updated: मई 26th, 2019 by Pandaweshwar Correspondent