Site icon Monday Morning News Network

श्रमिक संगठन केकेएससी के सैकड़ों श्रमिक एचएमएस में शामिल

केंद्रीय मजदूर संगठन एचएमएस अपनी विस्तार करते हुए सोमवार को केकेएससी के सैकड़ों श्रमिकों को अपने संगठन में शामिल कर लिया। महामंत्री एसके पांडेय की उपस्थिति में केकेएससी से आये श्रमिकों ने एचएमएस का झंडा थामा।

इस अवसर पर महामंत्री ने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री की नीतियों का समर्थन करते हुए एचएमएस भी टीएमसी के साथ है और आने वाले लोकसभा चुनाव में एचएमएस आसनसोल लोकसभा से टीएमसी प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनाकर दिल्ली भेजेगा,

ताकि कोलकर्मियों की समस्याओं को जोरदार ढंग से उठाने का कार्य हो सके। उन्होंने कहा कि राज्य की नेत्री ने जिस तरह से केंद्र की एनडीए सरकार को नींद हराम करके जनता के हितों के लिये कार्य कर रही है, उससे एचएमएस कर्मियों में एक प्रकार का उत्साह देखा जा रहा है और वह उत्साह लोकसभा चुनाव में सभी कर्मी दिखाकर नेत्री को आसनसोल की सीट जीत कर देंगे।

केकेएससी से आये कर्मियों सुधाकर पाल, उत्प्पल घोष, दीपू वाल्मीकि, चंदन पाल,चंदन घोष, एसपी सिंह, परिमल गोप, उमेश यादव, सुनील घोष समेत सभी का स्वागत करते हुए महामंत्री ने कहा कि एचएमएस में आने के बाद आपकी जायज मांगों को लेकर प्रबंधन से लड़ाई होगी और सभी को अपनी ड्यूटी करते हुए कोयला उत्पादन में भागीदारी बढ़ानी होगी। इस अवसर पर रूपचंद मंडल, रमेश सिंह, लक्ष्मीकांत पाल, असित मंडल ए. सिंह, एल. सिंह समेत भारी संख्या में श्रमिक उपस्थित थे।

Last updated: फ़रवरी 25th, 2019 by Pandaweshwar Correspondent