Site icon Monday Morning News Network

एचएमएस महामंत्री एसके पाण्डेय ने विधायक से मुलाकात कर केंद्रीय नीतियों के खिलाफ आंदोलन पर चर्चा की

केंद्रीय मजदूर संगठन एचएमएस के महामंत्री एसके पांडेय ने पांडेश्वर क्षेत्रीय एचएमएस टीम के साथ विधायक जी आवासीय कार्यालय में भेंट किया और वर्तमान में केंद्र सरकार की नीतियों को लेकर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि आज कोयला उद्योग समेत सभी सरकारी उद्योगो को केंद्र की भाजपा शासित सरकार ने निजी हाथों में देने की तैयारी कर ली है। विदेशी कंपनियों को भी खुली छूट दे दी गयी है । इसलिये कम्पनी को बचाने के लिये हमलोगों राजनीति मतभेद भुलाकर केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन करने के जरूरत है ।

विधायक ने कहा कि केंद्र सरकार के खिलाफ लगातार आंदोलन करने की जरूरत है । केंद्र सरकार हिटलरशाही शासन के बल पर सभी सरकारी उद्योगों को बेचने की तैयारी में है । इसलिये इसका विरोध जोरदार ढंग से होना चाहिए ।

महामंत्री के साथ पांडेश्वर क्षेत्र के नेता अनिल सिंह, श्रीराम सिंह ,गंगाधर गोस्वामी समेत अन्य थे ।

Last updated: सितम्बर 11th, 2019 by Pandaweshwar Correspondent