Site icon Monday Morning News Network

डीएसपी दौरे पर आए स्टील मंत्री के समक्ष एचएमएस ने रखी ये मांगे

बैठक में हिन्द मजदूर सभा की ओर से उपस्थित सुकान्त रक्षित एवं तापस राय

शुक्रवार को दुर्गापुर के डीएसपी और एएसपी के दौरे पर आए केंद्रीय स्टील मंत्री चौधरी वीरेंद्र सिंह ने दौरे के बाद सभी मजदूर यूनियनों के साथ के बैठक की जिसमें मजदूर एवं प्लांट से संबन्धित समस्याओं को सुना।

बैठक में हिन्द मजदूर सभा की ओर से उपस्थित सुकान्त रक्षित एवं तापस राय ने भी कई मांगों को रखा। हिन्द मजदूर सभा की ओर से सुकान्त रक्षित ने केंद्रीय मंत्री से डीएसपी और एएसपी के विलय एवं आधुनिकीकरण की मांग रखी । साथ ही सुरक्षा मानकों की तुरंत पुनरीक्षण, वेतन बोर्ड की बैठक की मांग उन्होने रखी। उन्होने केंद्रीय मंत्री से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया जिससे कि डीएसपी को भारतीय  रेलवे से अधिक से अधिक ऑर्डर मिले साथ ही डीएसपी एवं एएसपी के व्हील और एक्सेल विभाग को और मजबूत किया जाये।

सेवानिवृत मजदूरों के लिए क्वार्टरों के लीज लाइसेन्स की सही नीति बनाई जाये। दुर्गापुर स्टील अस्पताल का आधुनिकीकरण हो एवं पेंशनधारियों को सही समय पर सही पेंशन मिले ।

केंद्रीय स्टील मंत्री  चौधरी वीरेंद्र सिंह ने सभी मांगों को ध्यानपूर्वक सुना एवं डीएसपी और एएसपी के विलय की बात पर सहमति जताई। गौरतलब है कि एएसपी बहुत ही खराब हालत से गुजर रही है और बंदी के कगार पर है। डीएसपी और एएसपी के विलय कि मांग काफी दिनों से उठ रही है। केंद्रीय मंत्री ने भी दौरे के बाद स्थिति को समझा और दोनों के विलय पर अपनी रजामंदी जाहिर कर दी । नौकरी गँवाने के कगार पर पहुँच चुके श्रमिकों के लिए यह खबर काफी खुशी देने वाली है। हिन्द मजदूर सभा की ओर से उपस्थित सुकान्त रक्षित एवं तापस राय ने केंद्रीय स्टील मंत्री का आभार व्यक्त किया एवं उम्मीद किया कि यहाँ से जाने के बाद जल्द से जल्द श्रमिकों की मांगों पर कार्यवाही होगी।

Last updated: नवम्बर 30th, 2018 by Pankaj Chandravancee