हिन्द मजदूर सभा बनी कोल इंडिया की सबसे बड़ी श्रमिक संगठन

कोल इंडिया में श्रमिकों द्वारा विभिन्न श्रमिक यूनियनों में ली गयी सदस्यता के आधार पर जो आंकड़ें आए हैं उसके अनुसार हिन्द मजदूर सभा कोल इंडिया की सबसे बड़ी संगठन है जिसमें कुल दो लाख तिरसठ हजार चार सौ तिरासी (2,63,483) श्रमिकों ने सदस्यता ली है।

दूसरे नंबर पर इंटक है जिसमें कुल 2 लाख इकसठ हजार तीन सौ तिरसठ(2,61,363) श्रमिकों ने सदस्यता ली है।

तीसरे नंबर पर बीएमएस है जिसमें 2 लाख छप्पन हजार चार सौ पैंतीस श्रमिकों ने सदस्यता ली है।

चौथे नंबर पर एटक है जिसमें एक लाख संतानबे हजार आठ सौ इकसठ (1,97,861) श्रमिकों ने सदस्यता ली है।

पांचवे नंबर पर  सीटू जिसमें नवासी हजार दो सौ इकहत्तर(89,271) श्रमिकों ने सदस्यता ली है

छठे नंबर पर  यूटूयूसी रही जिसमें पचपन हजार सात सौ पचपन (55,755) श्रमिकों ने सदस्यता ली है।

“हिन्द मजदूर सभा – पश्चिम बंगाल” के सचिव एसके पाण्डेय ने कहा कि हिन्द मजदूर सभा, मजदूरों के साथ हर समय खड़ी है एवं मजदूरों पर होने वाले हर प्रकार के अत्याचार, शोषण के खिलाफ संघर्ष करती रही है और  करती रहेगी ।

Last updated: अक्टूबर 29th, 2018 by Central Desk - Monday Morning News Network

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।