Site icon Monday Morning News Network

हिन्द मजदूर सभा बंकोला के श्रमिकों ने कोरोना से लड़ने के लिए दिया 1 लाख 11 हजार का अनुदान

महामारी से निपटने के लिये राहत आपदा कोष में विधायक जितेन्द्र तिवारी के माध्यम से दान की राशि का चेक देने वालों का तांता लगा हुआ है ।

केंद्रीय मजदूर संगठन एचएमएस के बंकोला क्षेत्र के कुमारडीह बी कोलियरी के 39 कर्मियों ने अपने स्तर से 1लाख 11 हजार की राशि अपने केंद्रीय नेता उमेश मिश्रा के माध्यम से विधायक को सौंपा .

इस अवसर पर उमेश मिश्रा ने कहा कि मजदूर संगठन एचएमएस राज्य की नेत्री की सेवा भावना और कोरोना की लड़ाई में साथ खड़ी है और हरसंभव आर्थिक सहयोग के साथ खाद्य सामग्री का भी वितरण किया जा रहा है ।

कुमारडीह गाँव के अन्य कई लोगों ने भी विधायक को आने की खबर सुनकर अपने सामर्थ्य के अनुसार राहत आपदा कोष में विधायक के माध्यम से चेक दिया ।

इस अवसर पर विधायक ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ बंगाल की जनता जिस तरह से हमारी दीदी के कदम से कदम मिलाकर चल रही है ,सहयोग कर रही है हमलोग कोरोना को जल्द ही परास्त करके विजयी होंगे ।

विधायक ने सभी लोगों को सामाजिक दूरी बनाते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय की दिशा निर्देशों का पालन करने की बात भी कही । इस अवसर पर एचएमएस नेता समेत टीएमसी कर्मी और ग्रामीण उपस्थित थे ।

Last updated: अप्रैल 17th, 2020 by Pandaweshwar Correspondent