Site icon Monday Morning News Network

प्रबंधन की दलाली नहीं करता एचएमएस – महामंत्री

एचएमएस में शामिल होते बीएमएस नेता व समर्थक

पांडेश्वर -प्रबंधन की दलाली नहीं हम श्रमिकों के जायज हक के लिये लड़ाई करते है और श्रमिकों की जायज मांगो को लेकर ही एचएमएस अपना आंदोलन करती है. पांडेश्वर क्षेत्रीय कार्यालय पर श्रमिक सभा के दौरान महामंत्री एसके पांडेय ने संबोधित करते हुए उक्त बातें कही. उन्होंने कहा कि लंबित श्रमिकों की जायज मांगो को लेकर आज यह प्रदर्शन किया जा रहा है, कुछ मज़दूर संगठन अपने को बड़ा संगठन का दावा करते हुए श्रमिकों का शोषण प्रबंधन के साथ मिलकर करते है और ईसीएल को फिर बीमार उद्योग के श्रेणी में ले जाने का प्रयास कर रहे है, लेकिन एचएमएस अब चुप नहीं बैठेगा और अपने श्रमिकों के बल पर सबका पोल खोलेगा.

महामंत्री ने वेतनबोर्ड दस में और मजदूर संगठनों द्वारा हस्ताक्षर कर श्रमिकों की हक मारने वाली नीति का भी जिक्र किया और केंद्र की भाजपा सरकार की उद्योग एवं श्रमिक विरोधी नीति का जिक्र किया तथा चुनाव में सबक सिखाने की बात कही. टीएमसी के जिला परिषद सदस्य और एचएमएस के केंद्रीय नेता बीडी नोनिया (निराला) ने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री उद्योग बंद के खिलाफ रहती है और श्रमिकों को जायज हक के लिये आवाज़ उठाती है, लेकिन मजदूर संगठन केकेएससी के नेता प्रबंधन से मिलकर कोलियरियों को बंद कराने और श्रमिकों का शोषण करने में लगे है, लेकिन एचएमएस अपने श्रमिकों के बल पर उनके मनसूबे पर पानी फेर देगा.

निराला ने केंद्र सरकार पर भी भड़ास निकाला और लोकसभा चुनाव में सबक सिखाने की बात कही. सभा के दौरान बीएमएस नेता काजी कलाम ने अपने समर्थकों के साथ एचएमएस का दामन थामा. सभा को शबे आलम, प्रफुल्ल चटर्जी, उमेश मिश्रा ने भी संबोधित किया और कहा कि पांडेश्वर क्षेत्र के महाप्रबंधक की छवि साफ है, लेकिन वे अपने कोलियरी अधिकारियों को टटोले और उनकी भ्रष्टाचार नीति पर कार्यवाही करे. एचएमएस नेताओं ने क्षेत्र के सभी कोलियरियों के लगभग 25 मांगो का ज्ञापन जीएम को सौंपा और वार्ता के लिये समय मांगा. सभा के दौरान अनिल सिंह, श्रीराम सिंह, अनिरुध्द सिंह, झगरू सिंह, रमेश सिंह,मोoसिराज, रामदरश राजभर, हैदर मण्डल समेत सभी कोलियरी के नेता और श्रमिक उपस्थित थे.

Last updated: अगस्त 31st, 2018 by Pandaweshwar Correspondent