Site icon Monday Morning News Network

केरल बाढ़ पीड़ितों के पुनर्वास हेतु हिन्द खदान मजदूर फेडरेशन (एच एम एस) ने दिए 5 लाख

केरल में बाढ़ विभीषिका से निपटने के लिये हिन्द खदान मज़दूर फेडरेशन की तरफ से 5 लाख की राशि सहायतार्थ देने की घोषणा फेडरेशन के अध्यक्ष श्री नाथूलाल पांडेय ने की। यह राशि हिन्द मज़दूर सभा के महामंत्री श्री हरभजन सिंह सिद्धू के माध्यम से भेजी जाएगी। यह जानकारी कोलियरी मजदूर कांग्रेस के महामंत्री एवं हिन्द खदान फेडरेशन (HMS) के राष्ट्रीय मंत्रीशिव कांत पांडेय नेे मंडे मॉर्निंग न्यूज़ नेटवर्क को दी

हिन्द मजदूर सभा की कार्यकारिणी बैठक में लिया गया फैसला

नाथूलाल पांडेय

18 एवं 19 अगस्त 2018 को नई दिल्ली में हिन्द मजदूर सभा के कार्यकारणी की बैठक संपन्न हुई |हिन्द खदान मजदूर फेडेरेशम के अध्यक्ष नाथूलाल पांडेय ने सभी श्रमिकों के बाढ़ पीड़ितों के पुनर्वास हेतु मदद के लिए आगे आने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि हिन्द खदान मजदूर फेडरेशन के अध्यक्ष के नाते मैंने केरल में बाढ़ पीड़ितों को सहायता पहुँचाने एवं उनके पुनर्वास हेतु हिन्द खदान मज़दूर फेडरेशन की तरफ से 5 लाख रुपये देने की घोषणा की है |

केरल के मुख्य मंत्री रिलीफ फंड में दान करें

उन्होंने कहा कि मैंने एस.ई.सी.एल के उच्च अधिकारियों से भी बात किया कि तुरंत संचालन समिति की बैठक बुलाया जाए ताकि बाढ़ पीड़ितों को सहायता पहुँचाने में एस.ई.सी.एल भी अपना योगदान प्रदान कर सके| उन्होंने सभी कोयला खदान श्रमिकों से अपील किया है कि जितना हो सके छोटी-बड़ी रकम, केरल के मुख्य मंत्री रिलीफ फंड में दान करें और उनके पुनर्वास में अपना योगदान दें|

Last updated: अगस्त 20th, 2018 by Pankaj Chandravancee