Site icon Monday Morning News Network

हाइवा का एक्सेल टूटने से रेलवे फाटक में लगा जाम ,चंद कदम के फासले से बच गयी रेल सेवा

सालानपुर थाना अंतर्गत देंदुआ मोड़ स्थित रेलवे क्रॉसिंग के समीप ही मोहनपुर से कोयला लेकर आ रहे हाइवा डंपर संख्या डब्लूबी 37 सी3979 का फ्रंट बीम एक्सेल टूट जाने से बंजेमारी जाने वाली मुख्य मार्ग, चित्तरंजन-नियामतपुर मुख्य मार्ग एवं कल्याणेश्वरी देंदुआ मार्ग में वाहनों की लंबी कतार लग गयी।

हाइवा ब्रेक डाउन होने से रेलवे फाटक भी बंद नहीं होने के कारण रेलवे कर्मचारियों की हाथ पाँव फूलने लगी, तत्पश्चात मामले की जानकारी आसनसोल रेल मंडल की अधिकारियों को दी गयी, जिसके बाद आनन फानन में फाटक के इमरजेंसी गेट को बंद कर दिया गया। हालांकि यदि हाइवा और थोड़ी दूर बढ़ जाती तो रेलवे ट्रैक भी जाम हो जाती।

सूचना पाकर मौके पर पहुँचे सीतारामपुर जीआरपी पुलिस ने क्रेन के माध्यम से डंपर को हटाने का प्रयास किया, जिससे फाटक बंद हो सके किन्तु विफल रहे।

मौके पर पहुँचे सालानपुर पुलिस निरंतर जाम से निपटने की असफल प्रयास करते दिखे। थकहार कर डंपर को मरम्मत करने की सहमति बनी किन्तु जाम जस की तस बनी हुई हैं।

मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि देंदुआ मोड़ में सुबह 9 बजे से 11 बजे एवं संध्या 4 बजे से 7 बजे तक भारी वाहनों के कारण जाम की स्थिति बनी रहती है। साथ ही क्षेत्र में संचालित दुकान द्वारा क्षेत्र को अतिक्रमण कर लेने के कारण मार्ग सिमट गई है।

पूरे प्रकरण के स्थानीय निवासी, स्कूली बच्चों, एवं दफ्तर जाने वालों को यहाँ भारी परेशानी का सामना करना पड़ता हैं। लोगों ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारियोंं को सक्रियता से क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त करने की पहल करना चाहिए। इधर समाचार लिखे जाने तक देंदुआ मोड़ में जाम की स्थिति बनी हुई थी।

Last updated: फ़रवरी 25th, 2020 by Guljar Khan