Site icon Monday Morning News Network

बीसीसीएल प्रबन्धन के तुगलकी फरमान से नाराज हाइवा ओनर,ट्रंस्पोर्टिंग बंद

लोयाबाद बीसीसीएल प्रबन्धन के तुगलकी फरमान से नाराज हाइवा ओनर कनकनी व बासदेवपुर का डिस्पेश सोमवार से ठप कर दिया गया। कनकनी कांटा के पास जमा होकर सभी गाड़ी मालिक ने हंगामा किया।

एमजीएम का आदेश पत्र जारी

कोयला चोरी एवं बिना कागजात दुरस्त के हाइवा पासिंग के मामला उजागर होने के बाद प्रबन्धन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। प्रबन्धन का कहना है कि जो भी हाइवा या ट्रक जिस ट्रांसपोर्टिंग में पासिंग लेती है। वह उसी में चलेगा दूसरे जगह के ट्रंस्पोर्टिंग के लिए वह लोड नहीं ले सकता। सिंजुआ क्षेत्रीय एमजीएम ने इस संबंध में एक आदेश पत्र भी जारी किया है।

एमजीएम के आदेश से नाराज हाइवा ओनर ने कहा कैसे भरेंगे गाड़ी की किस्ती


आदेश निकलते ही नाराज हाइवा व ट्रक मालिक बासदेवपुर व कनकनी की ट्रांसपोर्टिंग ठप कर दी है। ट्रांसपोर्टर द्वारा लोडिंग पर्ची लेने से इनकार कर दिया है। गाड़ी मालिक व प्रबन्धन अपने अपने बातों पर अडिग है। गाड़ी मालिकों कहना है कि सिर्फ एक जगह के ट्रांसपोर्टिंग से पेट नहीं भरता है। बीच-बीच में दूसरे जगहों का माल ढोने से गाड़ी की ईएमआई (किस्ती) भरने में राहत हो जाती है।अब प्रबन्धन के इस आदेश से गाड़ी चलाकर भी कोई फायदा नहीं होगा।

बीसीसीएल का 100 हाइवा का कोयला डिस्पैच प्रभावित

इधर आज तकरीबन सौ हाइवा का ट्रांसपोर्टिंग प्रभावित हुआ है। बताया जाता है कि नरेश कुमार की ट्रांसपोर्टिंग से टाटा जामाडोबा के लिए कनकनी व बासदेवपुर से कोयले की ट्रांसपोर्टिंग होती है। दिन भर बीत जाने के बाद भी के कोई पहल नहीं हुआ है। इससे बीसीसीएल का डिस्पेश पूरी तरह ठप हो गया है।

Last updated: फ़रवरी 8th, 2021 by Pappu Ahmad