Site icon Monday Morning News Network

हिंसक घटनाओं और आरोप-प्रत्यारोप के साथ पंचायत चुनाव सम्पन्न

रानीगंज -रानीगंज ब्लॉक अंतर्गत 6 ग्राम पंचायत मैं सोमवार को हुए त्रिस्तरीय चुनाव आरोप-प्रत्यारोप के बीच में संपन्न हुई। रानीगंज के विधायक रुनु दत्त ने टीएमसी पर बूथ को दखल करने का आरोप लगाते हुए कहा कि रानीगंज के अधिकांश बूथों पर टीएमसी ने दखल कर लिया हालांकि इन बूथों में से 10 बूथ में सीपीएम ने डटकर मुकाबला किया, जिसमें बलभपुर ग्राम पंचायत अंतर्गत रघुनाथ चक स्थित दो बूथ चलोद स्थित चार बूथ बांसड़ा स्थित 4 बुथो पर सीपीएम ने डटकर मुकाबला किया। इन बूथों पर कब्जा करने आए टीएमसी कार्यकर्ताओं को भगा दिया गया। उन्होंने कहा कि विपरीत परिस्थितियों के बावजूद भी सीपीएम ने डटकर मुकाबला किया। दूसरी ओर रानीगंज पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा के सातों मोर्चा के प्रमुख सभापति सिंह ने बताया कि जेमेरी अंचल के अधिकांश बूथों पर टीएमसी ने कब्जा कर लिया है। बल्लवपुर के नूपुर स्थित बुथ नंबर 273 व 74 पर पथराव कर बूथ को खाली करा दिया गया एवं भाजपा के उम्मीदवार झरना मुर्मू के साथ में मारपीट की गई, इस मारपीट में भाजपा कार्यकर्ता समीर मंडल घायल हो गए। झांटी डांगा स्थित बूथ नंबर 59 में टीएमसी ने कब्जा कर दूसरे दल के पोलिंग एजेंट को भगा दिया। उन्होंने बताया कि यह स्थिति लगभग सभी बूथों पर रही। दूसरी ओर भाजपा के ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सूरज प्रसाद ने बताया टीराट ग्राम पंचायत अंतर्गत बूथ नंबर 205, 206, 207 एवं 210 में भाजपा ने सत्ता दल तृणमूल द्वारा बूथ कब्जा करने का प्रयास किया गया पर भाजपाइयों ने डट कर विरोध किया एवं पुनः भाजपा के पोलिंग एजेंट को बैठा पाने में हम लोग सफल हो पाए। इन आरोपों को गलत बताते हुये रानीगंज ग्रामीण ब्लॉक टीएमसी अध्यक्ष बाबू राय ने बताया कि चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ।

Last updated: मई 14th, 2018 by Raniganj correspondent