Site icon Monday Morning News Network

रानीगंज हिंसा पीड़ित परिवार मिला केन्द्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो से

मंत्री से मुलाक़ात करते पीड़ित परिवार के लोग

आसनसोल -बीते 26 मार्च को रामनवमी के अवसर पर रानीगंज में विश्व हिन्दू परिषद् द्वारा निकाले गए जुलूस के दौरान भड़काऊ गाना बजाने को लेकर एक समुदाय के लोग भड़क गए और विहिप के साथ उक्त समुदाय के लोगों बीच जमकर पत्थर बाजी होने लगी, जो बाद में सांप्रदायिक हिंसा में तब्दील हो गयी थी और दोनों तरफ के कई बेकसूर लोगों की दूकान व मकाने क्षतिग्रस्त हो गई थी. गुरुवार को रानीगंज से दग़ा पीड़ित परिवार आसनसोल के सांसद सह केंद्र मंत्री बाबुल सुप्रिया से आसनसोल स्थित उनके आवासीय कार्यालय में फ़रियाद लेकर आये.

भाजपा कार्यकर्ता होने के कारण झूठा फंसाया गया

बताया जाता हैं कि तिलक रोड के रहने वाले दीपक शर्मा की पत्नी सोना शर्मा अपने प्रियजनो के साथ सांसद जी से कहा कि मेरे पति गुड़ के व्यापारी हैं. 28 तारीख की सुबह 10 बजे पुलिस ने घर में घुसकर ज़बरन उन्हें पकड़ कर लें गये. साथ ही घर में स्नान कर रहे उनके छोटे पुत्र 16 वर्षीय को थाना में ले जाकर बे-धड़क पीटा और मेरे साथ भी घर में अभद्र आचरण किया. सोना शर्मा ने कहा कि मेरे पति बीजेपी के सक्रिय कार्यकर्ता हैं, इसलिये ये लोग जान बूझकर हिंसा मामला में फ़साया जा रहा हैं. मंत्री बाबुल शुप्रियो ने पूरे घटना को सुनकर कहा कि इस मामले को मैं राष्ट्रीय मानव अधिकार के सामने रखूँगा साथ ही न्यायालय तक आप लोगों के साथ चलूँगा. मंत्री जी ने कहा कि अपने ही धर्म में राम का नाम लेना अपराध हैं. हिन्दूओ के इस पावन पर्व पर रामनवमी में राज्य सरकार को कानून वयवस्था को दुरुस्त रखना चाहिये था. मंत्री जी ने कहा कि बगाल में जय श्री राम बोलने से मैं अपराधी हूँ ये हालात हैं लोकतंत्र का खुलेआम हत्या हो रहा हैं.

Last updated: अप्रैल 19th, 2018 by News Desk