पुनर्वासन के लिए सुलग रहा है हिंदुस्तान केबल्स , दो हजार परिवार के साथ कमेटी गठित

सालानपुर। रूपनारायणपुर क्षेत्र के बहुप्रतिष्ठित हिंदुस्तान केबल्स बंद हो जाने के बाद अब यहाँ के दो हजार परिवारों को अपने आशियाना उजड़ने का भय सताने लगा है । विगत दो वर्ष पूर्व केंद्रीय सरकार के निर्देश पर बंद हुए हिंदुस्तान केबल्स कारखाना का खंडहर अब यहाँ सरकारी धरोहर में तब्दील हो चुका है ।

हिंदुस्तान केबल्स का पुर्जा-पुर्जा हो चुका है नीलाम

दिल्ली की फरमान पर कारखाना में दो बार नीलामी हो चुकी है, पहली नीलामी में कारखाना के बहुमूल्य मशीनरी, जबकि दूसरी नीलामी में छत चौखट और खिड़कियाँ भी नीलाम हो चुकी है। ऐसे में यहाँ केवल क्षेत्र के विशाल जमीन पर इलाके में विभिन्न प्रकार के दुकान, मार्केट, स्कूल, बैंक, डाकघर समेत दो हजार परिवार को अब अपना आशियाना भी नीलाम हो जाने का भय सताने लगी है।

मंगलवार की देर संध्या लगभग 400 स्थानीय लोगों की मौजूदगी में हिंदुस्तान केबल्स पुनर्वासन संघर्ष कमिटी का गठन किया गया। जिसे संचालन करने के लिए कोर कमिटी में 25 लोगों को चयनित किया गया है। जिसमें मुख्य रूप से सभापति भोला सिंह, सचिव सुभाष महाजन, जबकि जनार्दन सिंह को कोषाध्यक्ष चयनित किया गया।

सांसद बाबुल सुप्रियो ने हिंदुस्तान केबल्स को पुनः चालू करने का दिया था आश्वासन

मामले को लेकर सुभाष महाजन ने कहा कि लगभग 50-60 वर्ष से हिंदुस्तान केबल्स के विभिन्न क्षेत्र में लगभग दो हज़ार परिवार निवास कर रहे हैं। जिसमें अधिकांश मजदूर व गरीब वर्ग के लोग हैं। विगत लोकसभा चुनाव में जीत के बाद यहाँ पहुँचे सांसद बाबुल सुप्रियो ने रंग गुलाल के साथ लोगों को आश्वासन दिया था कि हिंदुस्तान केबल्स को पुनः चालू किया जाएगा। साथ ही क्षेत्र के लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होगी। किंतु आज परिणाम विपरीत है अब यहाँ हिंदुस्तान केबल्स के नाम पर सिर्फ पदचिन्ह ही बाकी रह गई है।

कोषाध्यक्ष जनार्दन सिंह बताते हैं कि विगत 3 वर्ष पूर्व यहाँ के दर्जनों निवासी फरियादी बंद कर आसनसोल भाजपा कार्यालय गए थे, किंतु वहाँ से नेताओं ने उन्हें सभी को बैरंग ही लौटा दिया। संगठन के सभापति भोला सिंह ने कहा भाजपा ने अपनी दोहरी नीति से हिंदुस्तान केबल्स को बंद करा दिया, किंतु यहाँ रह रहे लगभग दो हजार परिवार को जमीन आवंटित कर पुनर्वास सुनिश्चित करना होगा अन्यथा संगठन बाध्य होकर बृहद आंदोलन को बाध्य होगा ।

विधायक विधान उपाध्याय का पूरा सहयोग

उन्होंने कहा कि आगामी रामनवमी के अवसर पर यहाँ के हजारों लोगों द्वारा पुनर्वासन की मांग को ले महारैली निकाली जाएगी। इस आंदोलन में बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय ने पूर्ण सहयोग करने की आश्वासन दिया है। साथ ही मांग को लेकर एक हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जाएगा तथा मामले से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, उद्योग मंत्रालय, एवं पश्चिम बर्द्धमान जिला शासक को भी अवगत कराया जाएगा। मौके पर प्रदीप नंदी, बीरेंद्र कहार, बंटी दास, प्रवीर महता, दीनानाथ पंडित, श्यामल दास, गुरदयाल सिंह समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Last updated: मार्च 13th, 2019 by Guljar Khan
Guljar Khan
Correspondent : Salanpur/Chittranjan/Barabani (Pashchim Bardhman: West Bengal)
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।