Site icon Monday Morning News Network

हिंदुस्तान केबल्स पुनर्वास कमिटी द्वारा विकल्प कारखाना समेत अन्य मांगों को लेकर सभा

सालानपुर । हिंदुस्तान केबल्स पुनर्वास कमेटीके तत्वाधान में मंगलवर की देर संध्या हिंदुस्तान केबल्स के खाली पड़े स्थान पर नए उद्योग की स्थापना समेत हिंदुस्तान केबल्स कंपनी प्रबंधन एवं केंद्र सरकार की नीति के खिलाफ पथ सभा का आयोजन किया गया। सभा में

हिंदुस्तान केबल्स कारखाने को बंद किये जाने के खिलाफ एवं एचसीएल में कार्यरत कर्मचारियों को60साल से पहले58साल की उम्र में जबरन सेवानिवृत्त, कर्मचारियों को पूर्ण भत्ता, समेत नए उद्योग की मांग,ठेका श्रमिकों के बकाया भुगतान एवं क्षेत्र में रह रहे लोगों को बिना पुनर्वास हटाने के खिलाफ चल रहे आन्दोलन को मजबूत बनाने को लेकर विचार विमर्श किया गया।

इस संबंध में हिंदुस्तान केबल्स पुनर्वासन कमिटी सचिव सुभाष महजन ने कहा हिंदुस्तान केबल्स फैक्ट्री के लिए लड़ते रहे हैं और आने वाले दिनों में भी लड़ते रहेंगे,जब तक हमारी सभी मांगें पूरी नहीं हो जातीं।” तब तक क्षेत्र के लोग इसी तरह केंद्र सरकार की दमनकारी नीतियों के विरुद्ध सड़कों पर खड़े रहेंगे।

उन्होंने कहा हिंदुस्तान केबल्स कारखाना को बंद करना आसनसोल सांसद बाबुल सुप्रियो एवं केंद्र सरकार की सोची समझी साजिश थी, यहाँ राह रहें हजारों लोगों के बारे में एक बार भी नहीं सोचा गया, बिजली, अपनी,और आशियाना छिनने से पहले एक बार भी उनकी मानवाधिकार की अधिकारों का अनदेखा किया गया। इसी स्थान पर नए उद्योग की स्थापना करने को लेकर केद्र सरकार की दावा खोकला साबित हुआ, केंद्र सरकार द्वारा यहाँ के लोगों के साथ किया गया अत्याचार की फेहरिस्त लंबी है । अपनी मांगों के लिए सड़क से लेकर सांसद तक आन्दोलन की जरूर त पड़ी तो हमलोग तैयार है ।

Last updated: सितम्बर 23rd, 2020 by Guljar Khan