Site icon Monday Morning News Network

हिंदुस्तान केबल्स द्वार पर वैकल्पिक कारखाने की मांग , केंद्र पर सरकारी संपत्ति बेचने का आरोप

सालानपुर ब्लॉक अंतर्गत रूपनारायणपुर स्थित बन्द पड़े हिन्दुस्तान केबल्स कारखाना मुख्य द्वार के सामने सोमवार को हिंदुस्तान केबल्स पुनर्वासन कमिटी के बैनर तले वैकल्पिक कारखाना की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन समेत पाँच सूत्री मांग किया गया ।

हिंदुस्तान केबल्स क्षेत्र मेंनिवास कर रहे स्थानीय लोगों ने कारखाने के गेट के सामने अपनी पाँच सूत्री मांगों में ठेका श्रमिकों का बकाया वेतन,पीएफ का भुगतान. मार्केट दूकानदारों की लीज को बरकरार रखना. पानी बिजली और निवास कीव्यवस्था, नए उद्योग की स्थापना. समेत रोजगार उपलब्ध की मांग को लेकर घंटों प्रदर्शन किया ।

मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय ने कहा कि केंद्र की मौजूदा सरकार उस बच्चे की तरह है जो बड़े होने के बाद अपने बाप दादाओ की मेहनत की कमाई से बनाये घर और संपत्ति को बेचने लगता है। केन्द्र की भाजपा सरकार को सब कुछ पहले से बना बनाया मिला है ।

इसी कारण आज सरकारी सम्मतियों को कौड़ियोंं के भव में पूंजीपतियों को बेच रही है, या फिर बन्द कर रही है, जिस जनता ने भाजपा को जिताया उसका ही रोजगार छीन कर उन्हीं को घर से बेघर कर रही है, आज इतने बड़े सरकारी उपक्रम को बन्द और वीरान छोड़ दिया गया है, और यहाँ की जनता से बुनियादी अधिकार पानी बिजली तक छीन ली गई है, एचसीएल क्षेत्र में रह रहे लोगों के साथ शुरू से तृणमूल कॉंग्रेस थी और आगे भी रहेगी, जबतक हमारी सरकार है तब तक क्षेत्र के लोग निश्चित रहें, आसनसोल लोकसभा सांसद अपनी पहली ही जीत में रूपनारायणपुर केबल्स वासियों के साथ रंग अबीर लगाकर जश्न मनाया था, और कहा था, अब केबल्स को चालू करने से कोई नहीं रोक सकता अन्यथा यहाँ वैकल्पिक उद्योग की नींव रखीं जाएगी किन्तु परिणाम विपरीत रहा आज हिंदुस्तान केबल्स को केंद्र सरकार ने श्मशान में तब्दील कर दिया है ।

हिन्दुस्तान पुनर्वासन कमिटी सचिव सुभाष महजन ने कहा सभी पाँच सूत्री मांगों को प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, भारी उद्योग मंत्रालय, सांसद, विधायक, डीएम, बीडीओ समेत केबल्स हेड को भेज दिया गया है, सरकार की सकारात्मक पहल तक पुनर्वासन कमिटी की आन्दोलन जरी रहेगी ।

मौके पर जिला परिषद विभागाध्यक्ष मो० अरमान,सालानपुर ब्लॉक तृणमूल महासचिव भोला सिंह,स्नेहामयी,माज़ी,बीके सिंह, साधुचरण महतो, सोब्रोतो रॉय, रोबिन गुहो, सीताराम यादव, इन्द्रनाथ सरकार, प्रवीर महतो समेत अन्य उपस्थित रहे ।

Last updated: जुलाई 13th, 2020 by Guljar Khan