Site icon Monday Morning News Network

हिन्दू नव वर्ष प्रतिपदा विक्रम संवत् 2076 श्रद्धाभाव के साथ मनाया गया

भगवान राम के आदर्शों पर चलकर देश सेवा करें-सुरेश प्रसाद साह

जामताड़ा, ब्यूरोचीफ। नववर्ष स्वागत समिति मिहिजाम के सौजन्य से शनिवार सुबह 6 बजे मिहिजाम के सालबगान स्थित मैदान में हिंदू नववर्ष पूर्ण अनुशासन तथा श्रद्धाभाव के साथ मनाया गया। मौके पर नगर के स्वयंसेवकों के साथ ही पुरातन काल से चली आ रही हिंदू नववर्ष के हिंदू रीति व तिथि काल गणना और इस तिथि से जुड़ी विशेषताओं का विस्तार से वर्णन किया गया। हिन्दू नववर्ष मंगलमय हो, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा मंगलमय हो के जयकारो से नववर्ष शुरू हुआ।

आरएसएस देवघर विभाग के कार्यवाहक सुरेश प्रसाद साह ने संबोधित करते हुए संघ के कार्यकर्ताओं को कहा कि संपूर्ण विश्व में हिंदू संस्कृति एवं ज्ञान सबसे प्राचीन है। इसी माह से प्रकृति भी हरा भरा हो जाता है। चारों तरफ प्रकृति के साथ आनंद का वातावरण बनता हैं। अच्छे कामों को शुरू किया जाता है। इतना ही नहीं,वित्तीय वर्ष, शिक्षण संस्थान आदि का सत्र इसी माह से प्रारम्भ होते हैं।

आज ही के दिन स्वामी दयानन्द सरस्वती ने आर्य समाज की स्थापना की थी। साथ ही आरएसएस के संचालक डॉ. केशव बलिराव हेडगवार की जंयती भी मनायी जाती है। भगवान राम का राज्याभिषेक भी वर्ष प्रतिपदा के दिन हुआ था।

हिन्दू नववर्ष की जानकारी देते हुये शाखा संचालक

उन्होंने कहा कि पूरे देश में वैचारिक क्रांति चल रही है। आज जरूरत है कि देवतुल्य इस देश में भगवान राम के आदर्शां पर चलते हुए देश सेवा करने का। भगवान राम ने भी हिन्दु समाज को संगठित करने का काम किया था।

एसबीआई मिहिजाम शाखा के प्रबंधक हरेन्द्र उपाध्याय ने कहा कि यह दिन आपसी भाईचारा, प्रेम एवं सौहार्द के साथ मनाने का है। कहा कि आज ही दिन आरएसएस के संस्थापक डॉ० केशव बलिराम हेडगेवार का जयंती भी है।

देश के उत्थान एवं पतन का जिम्मेदार भी हिन्दू समाज है। हिन्दुत्व यहाँ की राष्ट्रीयता है। समाज को जाति-पाति व छूआ-छूत से ऊपर उठकर एक होना होगा। हिन्दू नव वर्ष प्रतिपदा विक्रम संवत् 2076 के अवसर पर आरएसएस के स्वयं सेवकों ने नए वर्ष पर एक दूसरे को गले मिलकर बधाई दी।

मौके पर जिला सहकार्यवाहक अनिमेष मधुकर, मिहिजाम नगर कार्यवाहक गौरव कुमार, जिला व्यवसथा प्रमुख जेपी शर्मा, शाखा कार्यवाहक सुन्दर सोरेन, सहकार भारती विभाग प्रमुख सह कृष्णा आईंटीआई के चेयरमैन कृष्णा साह, मिहिजाम नगर परिषद अध्यक्ष कमल गुप्ता, बेबी सरकार, विधानसभा जामताड़ा संयोजक रंजीत सिंह, आरएसएस कार्यकर्ता संजय गुप्ता, धर्मेन्द्र गुप्ता, रीता शर्मा आदि मौजूद थे।

Last updated: अप्रैल 6th, 2019 by Om Sharma