Site icon Monday Morning News Network

संवत 2076 के आरंभ होने पर महेंद्र मुनी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर द्वारा प्रभात फेरी

hindu-new-year-mahendra-muni-school-madhupur

मधुपुर-महेंद्र मुनी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर द्वारा संवत 2076 के आरंभ होने के अवसर पर प्रभात फेरी निकाली गई । चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को हिंदू नव वर्ष प्रारंभ हो जाता है ।

नगर भ्रमण सह प्रभात फेरी में सैकड़ों छात्र-छात्राएं और विद्यालय परिवार के लोग शामिल हुए । हिंदू नव वर्ष मंगलमय हो । विक्रम सम्वत अमर रहे ,भारत माता की जय ,वंदे मातरम जैसे नारों से नगर गुंजायमान रहा ।

प्रभात फेरी के साथ आकर्षक राम दरबार और भारत माता की झांकी भी प्रस्तुत की गई । कई स्थानों पर लोगों ने प्रभातफेरी पर पुष्प वर्षा किया। गाँधी चौक पर मारवाड़ी युवा मंच के सदस्यों ने प्रभात फेरी का स्वागत पेयजल टॉफी से किया । प्रभात फेरी के बाद विद्यालय में एक संक्षिप्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

विनोद कुमार तिवारी ने बच्चों को बताया कि आज के दिन से ही सृष्टि की ब्रह्मा ने शुरूआत की ।विक्रम संवत 2076 आज से प्रारंभ हुआ। चैत्र नवरात्र प्रारंभ हो गया । कहा कि बजट सत्र भी इसी माह से शुरू होता है ।भारतीय समय गणना का कितना महत्त्व है और कितना सटीक है ।इस पर चर्चा की गई।

प्रधान आचार्य शिव कुमार चौधरी ने विश्व समुदाय को हिंदू नव वर्ष की शुभकामनायें दी । सब के विकास और निरोग रहने की कामना किया। इस अवसर पर शिवनाथ झा ,सुनील श्रीवास्तव, अमित कुमार ,नंद कुमार झा, विजय पांडे ,ममलेश्वर राय ,सिद्धेश्वर तिवारी, सूरज गुप्ता, राजेश रंजन, विकास राय, वीरेंद्र सिंह समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।

Last updated: अप्रैल 7th, 2019 by Ram Jha