Site icon Monday Morning News Network

हिन्दी प्रसार के लिए बैठकों का आयोजन मात्र आपकी ड्यूटी नहीं -आर.के.बर्नवाल, मुख्‍य राजभाषा अधि‍कारी

hindi-workshop-asansol-division

हिन्दी कार्यशाला में बैठक करते अधिकारी

स्‍टेशन राजभाषा कार्यान्‍वयन समि‍ति‍ के संयोजकों के लाभार्थ एक दि‍वसीय कार्यशाला का आयोजन

मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय/आसनसोल के नवीन सभाकक्ष में अपर मुख्‍य राजभाषा अधि‍कारी-सह-अपर मंडल रेल प्रबंधक के मार्गदर्शन में राजभाषा वि‍भाग के तत्‍वावधान में स्‍टेशन राजभाषा कार्यान्‍वयन समि‍ति‍ के संयोजकों के लाभार्थ एक दि‍वसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ, जि‍समें जसीडीह ,पानागढ़,बराकर,सीतारामपुर, अंडाल,आसनसोल,टीआरएस में बतौर समि‍ति‍ संयोजक नि‍युक्‍त सर्वश्री काजल माजि‍, ललन कु.भारती, प्रदीप केशरी, बी.डी;मि‍श्रा,वि‍मल कु.शर्मा, नागेंद्र सिंह और प्रदीप कु.साहू ने भाग लि‍या।

अपने अध्‍यक्षीय संबोधन में अपर मुख्‍य राजभाषा अधि‍कारी-सह-अपर मंडल रेल प्रबंधक आर.के.बर्नवाल ने स्‍टेशन राजभाषा कार्यान्‍वयन समि‍ति‍ के संयोजकों की महत्‍वपूर्ण भूमि‍का पर वि‍चार व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि‍ जि‍स प्रकार वि‍भि‍न्‍न देशों में हमारे देश के राजदूत नि‍युक्‍त हैं। आप भी अपने-अपने स्‍टेशनों में राजभाषा वि‍भाग की ओर से नि‍युक्‍त हमारे राजदूत ही हैं। आप लोग हमारे ब्रांड एंबेसेडर हैं । अपने – अपने स्‍टेशन/शेड में ति‍माही बैठकों का आयोजन कराना मात्र आपकी ड्यूटी नहीं है। इससे कुछ आगे बढ़कर आपको काम करना है।

राजभाषा अधि‍कारी मधुसूदन दत्त ने संयोजकों से आह्वान करते हुए कहा कि‍ आप सभी अपने-अपने स्‍टेशनों के वि‍भि‍न्‍न रेल कार्यालयों में राजभाषा हिंदी के प्रयोग-प्रसार के सूत्रधार हैं। आप थोड़ी –सी रुचि‍ लेंगे, थोड़ा-सी पहल करेंगे तो स्‍टेशनों में राजभाषा वि‍षयक लक्ष्‍य प्राप्त करने में हमें सुवि‍धा मि‍लेगी। उनके द्वारा स्‍टेशन राजभाषा कार्यान्‍वयन समि‍ति‍ की बैठकों के समुचि‍त आयोजन हेतु आवश्‍यक मार्गदर्शी सुझाव दि‍ये गये। बैठकों में कार्यालय प्रभारि‍यों की अनि‍वार्य उपस्‍थि‍ति‍ पर चर्चा की गयी।

इस कार्यशाला के आयोजन में संयोजकों ने उत्‍साहपूर्वक अपनी समस्‍याओं और सुझावों को प्रस्‍तुत कि‍या। उक्‍त आयोजन में राजभाषा वि‍भाग के सर्वश्री दि‍लीप कु.पासवान,बी.बी.पांडेय, संजय राउत और पुरुषोत्‍तम कु. गुप्‍ता ने सक्रि‍य भागीदारी नि‍भायी।


 

आसनसोल रेल मण्डल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति पर आधारित 

Last updated: अप्रैल 3rd, 2019 by News Desk Monday Morning