Site icon Monday Morning News Network

लाल बहादुर शास्त्री रेल इंस्टीच्यूट में ‘हिंदी वाक् प्रतियोगिता’आयोजित

सहायक सिगनल व दूरसंचार इंजीनियर श्री जे.पी.पांडेय और राजभाषा अधिकारीआसनसोल मंडल श्री मधुसूदन दत्त से प्रथम पुरस्कार प्राप्त करते श्री सरदार,समाडि कार्यालय ,मधुपुर

मधुपुर और समीपवर्ती स्टेशनों में कार्यरत रेलकर्मियों के लिए स्थानीय लाल बहादुर इंस्टीच्यूट में हिंदी वाक् प्रतियोगिता का आयोजन24मई2019को हुआ। मधुपुर,विद्यासागर आदि स्टेशनों के रेलपथ,समाडि,इंजीनियरी, परिचालन,टीआरडी,प्रशिक्षण केंद्र के कर्मचारियों व पर्यवेक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

सहायक सिगनल व दूरसंचार इंजीनियर जे.पी.पांडेय और राजभाषा अधिकारी/आसनसोल मंडल मधुसूदन दत्त निर्णायक मंडली में शामिल थे। पांडेय ने राजभाषा के इसप्रकार के गतिविधियों की सरहना की ओर आशा व्यक्त की कि भविष्य और भी ऐसे प्रेरक कार्यक्रम राजभाषा विभाग द्वारा आयोजित होंगे। स्टेशन प्रबंधक एस.के.सिन्हा ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि मधुपुर के पर्यवेक्षक सदा राजभाषा के आयोजनों में सहकारी और सहभागी रोल अदा करता रहा है। राजभाषा अधिकारी दत्त ने प्रतिभागी कर्मियों की विचार..प्रस्तुति की भूरी भूरी प्रशंसा की।

प्रतियोगिता के दो टापिक निर्धारित थे -(i)हिंदी के प्रयोग प्रसार में भारतीय रेल की भूमिका और(ii)राजभाषा विषयक गतिविधियों का योगदान।

प्रतियोगिता परिणाम इस प्रकार रहा –प्रथम . महेंद्र कु।सरदार,समाडि,मधुपुर,द्वितीय शंकर कु. केशरी,टीएम सहा.इंजी.मधुपुर,तृतीय मृणाल कांति घोष,टीएम विद्यासागर । मंच संचालन पुरुषोत्तम कुमार गुप्ता ने की. दिलीप कु.पासवान ने अंक मिलान और पुरस्कार वितरण में सहयोग किया।टीटीसी के अरविंद कु.चौधरी/यातायात निरीक्षक,श्री रवि‍ शेखर/यातायात नि‍रीक्षक,श्री एस.कौल/बिजली/सा. आदिदि पर्यवेक्षकों ने उल्लेखनीय भूमिका निभायी।

पुरुषोत्तम कु.गुप्ता के धन्यवाद ज्ञापन के साथ राजभाषा विभाग,आसनसोल मंडल द्वारा आयोजित हिंदी वाक् प्रतियोगिता संपन्न हुई।


– आसनसोल रेल मण्डल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति

Last updated: मई 24th, 2019 by News-Desk Asansol