Site icon Monday Morning News Network

हिंदी पखवाड़े के दौरान ईसीएल मुख्यालय में हिंदी प्रतियोगिताएँ संपन्न

हिंदी पखवाड़ा कार्यक्रम

सांकतोड़िया -ईसीएल में गत 01 सितम्बर से आरंभ हिंदी पखवाड़े का आयोजन काफी सक्रियता के साथ किया जा रहा है। इस दौरान विगत वर्षों की भाँति कंपनी में हिंदी केन्द्रित विभिन्न गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है। इस संबंध में सूचना देते हुए कंपनी के राजभाषा प्रभारी जीतन कुमार वर्मा ने बताया कि ईसीएल मुख्यालय व क्षेत्रीय कार्यालय में पदस्थापित कर्मियों के लिए बीते 04 व 05 सितम्बर को विभिन्न प्रकार की हिंदी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

इन प्रतियोगिताओं में हिंदी निबंध लेखन, कार्यालयीन पत्र-लेखन, अनुवाद, सुलेख आदि उल्लेखनीय हैं। साथ ही देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व॰ अटल बिहारी वाजपेयी की कविता को केन्द्रित कर काव्य-पाठ प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी। इसके साथ-साथ गत 06 सितम्बर को स्थानीय विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए दो अलग-अलग वर्गों में हिंदी निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कुल 35 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।

इसी क्रम में, आज प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें ईसीएल कर्मियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। श्री वर्मा ने बताया कि हिंदी पखवाड़े के दौरान, मुख्यालय के साथ-साथ ईसीएल के समस्त क्षेत्रीय कार्यालयों में भी विभिन्न आयोजन किए जा रहे हैं, जिनमें कई प्रकार की हिंदी प्रतियोगिता, हिंदी कार्यशाला, विचार-गोष्ठी कायोजन आदि विशेष रूप से उल्लेखनीय है।

Last updated: सितम्बर 7th, 2018 by News Desk