Site icon Monday Morning News Network

हम हिंदी छोड़ अंग्रेजियत के गुलाम हो रहे है – एके झा

हिंदी पखवाड़ा का समापन समारोह

पांडेश्वर -हिंदी पखवाड़ा का समापन पांडेश्वर क्षेत्रीय कार्यालय के सभागार में पुरस्कार वितरण के साथ हुआ. इस अवसर पर क्षेत्र के महाप्रबंधक अरुण कुमार झा ने कहा कि हिंदी हमारी राष्ट्र की भाषा है और हमें हिंदी को बढ़ावा देने के लिये हिंदी में कार्य करना चाहिए. आज हिंदी को समझने और सीखने के लिये विदेशों से छात्र-छात्राएं भारत आ रहे है, विश्व के कुछ विद्यालयों में हिंदी भाषा की पढ़ाई हो रही है और हम जिसमें हिंदी बसी है उससे दूर होते जा रहे है और अंग्रेजियत के गुलाम हो रहे है. उससे बचने की जरूरत है,

अंग्रेजी बंगला के साथ हमलोग हिंदी भाषा को महत्त्व देते हुए कार्यालय प्रयोग में हिंदी को प्राथमिकता दे, तभी हम सही मायने में हिंदी पखवाड़ा या हिंदी दिवस को मना सकते है. ईसीएल के राजभाषा अधिकारी जितेन कुमार वर्मा ने इस अवसर पर कहा कि हिंदी प्रतियोगिता में कर्मियों और अधिकारियों का भाग लेना हिंदी के लिये तभी शुभ संकेत हो सकता है, जब हम अंग्रेजी के साथ हिंदी में भी पत्र का लेखन और उत्तर दे. क्षेत्र एजीएम एके सेनगुप्ता ने भी हिंदी के महत्त्व पर प्रकाश डाला.

क्षेत्र के राजभाषा अधिकारी फनिद्र सिंह ने हिंदी का प्रयोग पर बल देते हुए कहा कि हिंदी में कार्यालय पत्र का उत्तर भी हिंदी में कार्मिक विभाग के तरफ से दिया जाता है और हिंदी के विकास में ईसीएल प्रबंधन हरसंभव मदद के लिये तैयार है. समापन के दौरान अभियंता विभाग के कनिष्ठ अभियंता मनोज सवथवाल और सुरक्षा विभाग के एसएसआई काजल चटर्जी समेत अन्य प्रतियोगियो को पुरस्कार भी दिया गया.

Last updated: सितम्बर 16th, 2018 by Pandaweshwar Correspondent