Site icon Monday Morning News Network

मेजिया थर्मल पावर स्टेशन की ओर से हिंदी दिवस के अवसर पर पुरस्कार वितरण समारोह

मेजिया थर्मल पावर स्टेशन की ओर से हिंदी दिवस पखवारा के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए परियोजना प्रधान निखिल कुमार चौधरी ने कहा कि हिंदी की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है । केवल भारत में नहीं विदेशों में भी हिंदी की लोकप्रियता बढ़ रही है।

उन्होंने अपने सहकर्मियों से कहा कि अधिक से अधिक हिंदी का उपयोग अपने कार्य प्रणाली में करें, उन्होंने कहा कि हिंदी देश के विभिन्न क्षेत्र के कवियों मनीषियों संत फकीर से लेकर स्वतंत्रता सेनानियों का आस्था विश्वास एवं मुक्ति की बनी रही है ।

देश की एकता को एक तार में पिरोने के क्षेत्र में इसने जो सफलता प्राप्त की है वह अतुलनीय है।

हिंदी पखवारा के दौरान वाद-विवाद हिंदी कविता पाठ सुलेख प्रशासनिक शब्दावली वह टिप्पणी लेखन प्रतियोगिता यहाँ आयोजित हुई थी। फाइलों पर मूल रूप से हिंदी टिप्पणी लेखन वाले 10 कर्मियों को भी पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम में इस अंचल के वरिष्ठ पत्रकार साहित्यकारों को भी सम्मानित किया गया तथा इस अवसर पर गजल कविता पाठ का भी आयोजन हुआ

इस अवसर पर प्रमुख रूप परियोजना के अधिकारी वप्रधान, पी.के.सिकदरमुख्यअभियंता(सीएस),बी.ढोल,मुख्य अभियंता(प्रचालन),गुणानंद चौधुरी,आर.पी.शॉ,सुनील पांडेय,शिव वचन पाल, एस. एन. दत्त,जे.पी.सिंह, सभी उप मुख्य अभियंता। रंजीत रजक,रज़ी अहमद,अपर निदेशक सभी उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन हिंदी अधिकारी अरविंद कुमार सिंह ने किया ।

Last updated: सितम्बर 18th, 2019 by Raniganj correspondent