Site icon Monday Morning News Network

ईसीएल मुख्यालय समेत सभी क्षेत्रों में धूमधाम से मना हिंदी दिवस

पांडवेश्वर। हिंदी दिवस मंगलवार 14 सितंबर को ईसीएल मुख्यालय समेत सभी क्षेत्रों में आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत धूमधाम से मनाया गया ,मुख्यालय में राजभाषा विभागाध्यक्ष अर्पण घोष द्वारा सीएमडी प्रेमसागर मिश्रा ,तकनीकी निदेशक जयप्रकास गुप्ता ,वित्त निदेशक गौतमचन्द्र दे को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत करने के साथ शुभारंभ हुआ। सीएमडी समेत निदेशकों ने शपथ पाठ कराने के बाद ,अपने संबोधन में सीएमडी ने कहा कि भारतीय संविधान की प्रस्तावना के अनुसार ,भारत एक संधीय समाजवाद, धर्म निरपेक्ष गणराज्य है,अनुच्छेद 351 के अनरूप हिंदी भाषा का विकास करना संघ का कर्तव्य है ,जिसे सभी राज्य सुदृढ़ता प्रदान करते है,ईसीएल परिवार राजभाषा कार्यान्वयन संबंधित सवैधानिक प्रावधानों का अक्षरक्ष अनुपालन के लिये सदैव समर्पित है ,सीएमडी ने राजभाषा माह के बाकी बचे आयोजनों की सफलता को लेकर शुभकामनायें दी।

पांडवेश्वर क्षेत्रीय कार्यालय में महाप्रबंधक किशोर कुमार ने शपथ पाठ कराने के बाद हिंदी का प्रचार प्रसार के साथ ज्यादा से ज्यादा हिंदी में कार्य करने की आदत बनाने की बाद कही । मिशन इंद्रधनुष के तहत डालूरबांध में चल रहे आर्ट एंड कल्चर सेंटर ध्रुपदि नृत्य कला केंद्र में भी छात्र-छात्राओं ने ईसीएल के सीएमडी प्रेमसागर मिश्रा का हिंदी दिवस का संदेश को पढ़कर पालन करने का संकल्प लिया। सोनपुर बाजारी में महाप्रबंधक आरसी महापात्र ने हिंदी दिवस पर शपथ पाठ कराने के साथ हिंदी को लेकर आयोजित प्रतियोगिता में अव्वल आने वाले प्रतिभागियो को पुरस्कृत किया ।

Last updated: सितम्बर 14th, 2021 by Pandaweshwar Correspondent