Site icon Monday Morning News Network

हिन्दी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में सालानपुर हिन्दी भाषीयों के साथ बैठक

सालानपुर। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बाराबनी विधानसभा से तृणमूल उम्मीदवार विधान उपाध्याय के समर्थन में शनिवार को पश्चिम बर्द्धमान जिला तृणमूल कॉंग्रेस (हिन्दी प्रकोष्ठ) जिला अध्यक्ष मनोज कुमार यादव की अगुवाई में
सालानपुर ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष(हिंदी प्रकोष्ठ) एसबी पांडेय के नेतृत्व हिन्दी भाषा-भाषीयों को तृणमूल कॉंग्रेस से जोड़ने तथा विधान उपाध्याय को प्रचण्ड बहुमत बनाने के सालानपुर स्थित बंजेमारी कोलियरी स्थित तृणमूल पार्टी कार्यालय में बैठक की गई। बैठक में सभी हिन्दी प्रकोष्ठ के सदस्यों सहित क्षेत्र के हिंदीभाषी लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

बैठक में सभी सदस्यों को अपने-अपने क्षेत्रों में तृणमूल कॉंग्रेस का प्रचार घर-घर जा कर एवं नुक्कड़ सभा के माध्यम से करने की बात कही गई , साथ ही एक जुट होकर बाराबनी से तृणमूल उम्मीदवार विधान उपाध्याय को भारी बहुमत से जीत कर राज्य में तृणमूल कॉंग्रेस की सरकार बनाने की संकल्प लिया गया।

बैठक में सालानपुर ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष(हिंदी प्रकोष्ठ) एसबी पांडेय ने कहा यहाँ की एक एक हिंदी भाषी तृणमूल के साथ है, जिनका लक्ष्य विधान उपाध्याय को पुनः तीसरी बार विधायक बनाकर दीदी का हाथ मजबूत करना है। उन्होंने कहा क्षेत्र के गरीब जनता को मालूम है कि लॉकडाउन के समय उनका साथ किसने दिया था। भाजपा के पास देने के लिए कुछ भी नहीं है, केंद्र सरकार सिर्फ आम आदमी को लूटना जानती है।

बैठक में आशुतोष तिवारी , डि बबलू , धनंजय सिंह , भरत गिरी , मन्नू सिद्दीकी , पवन श्रीवास्तव एवं अन्य हिन्दी भाषी उपस्थित रहे।

Last updated: अप्रैल 10th, 2021 by Guljar Khan