Site icon Monday Morning News Network

हिन्दी अकादमी की ओर से स्कूल-कॉलेज स्तर की हिन्दी प्रतियोगिता आयोजन की हुई घोषणा

आसनसोल नगर निगम के तत्वावधान में हिन्दी अकादमी की ओर से आसनसोल शिल्पाँचल  हिंदी के प्रचार प्रसार के लिए एवं हिंदी भाषियों में वृहत्तर सांस्कृतिक अभिरुचि के विकास के लिए स्कूल एवं कॉलेज स्तर की प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है । इसके आयोजन एवं प्रारूप पर चर्चा के लिए शनिवार को उषा ग्राम हिन्दी भवन एक बैठक आयोजित हुई जिसमें अकादमी के कई सदस्य शामिल हुये ।

बैठक में शामिल सदस्यगण

बैठक में तय हुआ कि अंतर स्कूली एवं अंतर कॉलेज स्त्री प्रतियोगिताएं 9 सितंबर 2019 से 18 सितंबर 2019 के संपन्न कर लिए जाएँगे । तदोपरांत विजयी प्रतिभागी प्रारंभिक अंतर स्कूल एवं कॉलेज प्रतियोगिताओं में 21 सितंबर को प्रतिस्पर्धा करेंगे एवं 22 सितंबर को फाइनल प्रतियोगिताएं होंगी ।

उक्त प्रतियोगिताओं में पश्चिम बर्द्धमान पूर्वी वर्तमान एवं पुरुलिया जिलों के 84 हिंदी माध्यम विद्यालयों एवं 14 कालेजों के हिंदी भाषी छात्र-छात्राएं भागीदारी करेंगे ।

विभिन्न साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सामाजिक सरोकार से जुड़े गंभीर विषयों के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के लिए त्रिस्तरीय निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है ।

22 सितंबर के फाइनल प्रतियोगिता में “भाषाई उदारता एवं हिंदी विषय” वरिष्ठ पत्रकार रविकांत अपना एकल व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे ।

“मोबाइल का उपयोग एवं अनुशासन ”, “सेफ ड्राइव सेव लाइफ”, “वर्तमान मीडिया” की विश्वसनीयता विषय निर्धारित किए गए हैं । बैठक की अध्यक्षता उमा सराफ अध्यक्षा हिंदी अकादमी ने की । संचालन मनोज कुमार यादव सचिव हिंदी अकादमी की अगुवाई में संपन्न हुआ ।

इस अवसर पर आसनसोल गर्ल्स कॉलेज के हिंदी विभाग के अध्यक्ष डॉ० विजेंद्र कुमार, हिंदी शिक्षक उदित नारायण कुल्टी कॉलेज हिंदी विभाग के अध्यक्ष , डॉ० प्रतिभा प्रसाद, सोमनाथ चौधरी, दिनेश राम, मुकेश झा, भोला सिंह, भगवंत शर्मा, महफूज आलम, श्याम , राजेश कुमार, सीताराम पंडित, संजय राऊत , डॉक्टर जयराम पासवान एवं अन्य सदस्यगण इस बैठक में उपस्थित थे । उक्त कार्यक्रम में अपने साथ प्रतिभागियों की सक्रियता सुनिश्चित कर अपने बहुमूल्य सुझाव एवं महत्त्वपूर्ण विचार कार्यक्रम को केंद्र में रखकर सभी ने रखा।

हिन्दी अकादमी द्वारा जारी प्रतियोगिता सूची

Last updated: अगस्त 31st, 2019 by Rishi Gupta