हिमांचल प्रदेश के डी जी पी अतुल वर्मा ने पुलिसकर्मियों के लिए मोबाइल टॉयलेट भेंट में दिया धनबाद के वरीय अधीक्षक एच पी जनार्दनन भी मौजूद रहे
हिमाचल प्रदेश के डी जी पी अतुल वर्मा ने.महिला व पुरुष पुलिसकर्मियों के लिए मोबाइल टॉयलेट भेंट किया और कहा कि धनबाद मेरी जन्मभूमि,
आज धनबाद के पुलिस लाईन में एक समारोह आयोजित की गई.जिसमें की हिमाचल के डीजीपी अतुल कुमार वर्मा अपनी पत्नी निवेदिता वर्मा के साथ शामिल हुए इस कार्यक्रम में धनबाद के वरिय अधीक्षक एचपी जनार्दनन और उनकी धर्मपत्नी नंदीता जी साथ में ,ग्रामीण एसपी कुलदीप चौधरी ,डीएसपी ट्रैफिक अरविंद सिंह,डीएसपी दो संदीप गुप्ता,डीएसपी सीसीआर संदीप कुमार,गोविंदपुर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मो.रुस्तम समेत सैकड़ों महिला और पुरुष पुलिसकर्मी शामिल हुए..
वहीँ इस कार्यक्रम का उद्देश्य था कि हिमाचल के डीजीपी अतुल वर्मा ने धनबाद एसएसपी एचपी जनार्दन से पुलिस कर्मियों की कामकाज की अवधि और जीवन शैली की समस्या पर कुछ दिन पहले चर्चा की थी जिसके तहत ड्यूटी के दौरान महिला पुरुष पुलिसकर्मियों के शौचालय की दिक्कत की बात सामने आई थी उसी के मद्देनज़र हिमाचल प्रदेश के डीजीपी अतुल वर्मा ने अपने पिता दिवंगत पीएन वर्मा के नाम से चलने वाले एनजीओ के मध्यमय से पुलिसकर्मियों को सहयोग करने का आश्वासन दिया था.और आज डीजीपी अतुल वर्मा ने दो कमरे वाले मोबाइल टॉयलेट धनबाद पुलिस को भेंट किया और साथ ही पुलिस लाइन में ही एक ओपेन जिम देने की भी घोषणा की जिससे पुलिस कर्मियों का स्वास्थ्य और बेहतर हो सके पत्रकारों से बात करते हुए हिमाचल के डीजीपी अतुल वर्मा भावुक भी हो गए और उन्होंने कहा कि धनबाद में मेरा जन्म हुआ , यहीं डिनोबली से पढ़ाई किया ,यहां मेरा बचपन गुजरा और आज मुझे अपने इस धरती को कुछ देने का अवसर मिला है तो मैं इसे सौभाग्य समझता हूं.उन्होंने आगे धनबाद को पीएन वर्मा फाउंडेशन के माध्यम से सहयोग करने का आश्वासन भी दिया वहीं इस मौके पर धनबाद एसएसपी एचपी जनार्दनन ने हिमाचल प्रदेश के डीजीपी अतुल वर्मा की जमकर तारीफ़ की और कहा कि पुलिस जवानों खासकर महिला पुलिस कर्मियों के लिए मोबाइल टॉयलेट गिफ्ट की सोच बहुत बड़ी है यह सबकी जरूरत है उनके द्वारा एक ओपेन जिम मिलने से सभी पुलिस जवानों को लाभ मिलेगा..
धनबाद एसएसपी एचपी जनार्दनन इस कार्यक्रम की समापन के बाद ग्रामीण एसपी के साथ पुलिस लाइन में स्थित कैंटीन का जायजा लिया वहीं पुलिस जवानों के जर्जर क्वार्टर देखने के साथ नए आवास की जरूरत के लिए पुलिस अधिकारियों के साथ चर्चा करने के साथ ही सार्जेंट मेजर को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए
वहीँ इस मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस के कई जवान और अधिकारी उपस्थित थे,
संवाददाता – श्रवण कुमार
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View