Site icon Monday Morning News Network

हिलटॉप कंपनी 08 फरबरी से अस्थाई तौर पर बंद,नो वर्क नो पे का नोटिस चिपका

लोयाबाद कनकनी कोलियरी में संचालित हिलटॉप हाईराइस प्राइवेट लिमिटेड आउटसोर्सिंग कंपनी प्रबंधन द्वारा 8 फरवरी से कंपनी को अस्थाई तौर पर बंद करने तथा इस दौरान नो वर्क नो पे की नोटिस चिपकाए जाने के विरोध में मजदूरों ने रविवार को कोयले का उत्पादन ठप कर दिया तथा प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की। कंपनी बंद हो जाने से करीब 230 मजदूर बेरोजगार हो जाएँगे।

बीसीसीएल द्वारा जमीन उपलब्ध नहीं कराया गया-हिलटॉप

कंपनी प्रबंधन ने बीसीसीएल द्वारा जमीन उपलब्ध नहीं कराने का हवाला देते हुए 8 फरवरी से काम बंद कर देने की सूचना दी। मजदूरों ने बताया कि दिन के एक बजे नोटिस देने के बाद दुत्तीय पाली से काम बंद कर दिया गया है।


मजदूरों ने बताया कि वे लोग अब बेरोजगार हो गए हैं। उनके बाल बच्चों का पालन पोषण कैसे होगा। हालांकि प्रबंधक द्वारा समझाने बुझाने के बाद मजदूर काम पर लौट गये।

बीसीसीएल सीएमडी निकालेंगे समस्या का समाधान-अंजय सिंह

बीसीसीएल ने जमीन मुहैया नहीं कराया है। अब तो वहाँ गढ़ा करने का भी जगह नहीं है। अगले सप्ताह सीएमडी साहब आने वाले है उनसे बात होने पर समस्या का हल निकाला जेएगा।बात बन गई तो एक या दो सप्ताह में फिर से काम चालू हो जाएगा।

Last updated: फ़रवरी 7th, 2021 by Pappu Ahmad