Site icon Monday Morning News Network

कनकनी में एक साल से बन्द हिल टॉप राइज आउटसोर्सिंग कम्पनी फिर से चालू, रोजगार को लेकर मारा-मारा फिर रहेमजदूरों के चेहरे खिले

लोयाबाद। कनकनी में एक साल से बन्द हिल टॉप राइज आउटसोर्सिंग कम्पनी फिर से चालू हो गई। रेलवे से एनओसी की वजह कम्पनी काम को समेट दिया था। शुक्रवार फिर से विधिवत पूजा अर्चना की गई। चालू होने से करीब 300 मजदूरों के चेहरे खिल उठे। यह मजदूर एक साल बेरोजगारी का दंश झेल रहे थे। रोजगार को लेकर मारा मारा फिर रहा था। चालू होने की खबर लगते ही सभी मजदूर पूजा मेंभाग लिया। प्रसाद वितरण किया गया। एक दूसरे के गले लगकर बधाई दी।

बताया जाता है कि हिल टॉप राइज कम्पनी यहाँ उखन्न परियोजना चला रही। करीब एक साल काम करके बन्द कर दिया। कंपनी का मानना था। उखन्न के लिए जमीन प्रयाप्त नहीं है। कम जमीन में कम्पनी को नुकसान उठाना पड़ रहा था। इसलिए पूरी तरह काम को बन्द कर दिया।और नो वर्क नो पर का नोटिस लगाकर शांत हो गए।

ग्रमीण मजदूर नेता अरुण चौहान ने कहा हम सभी के लिए आज बहुत बड़ा दिन है मजदूरों की स्थिति एक साल से चिंताजनक बनी हुई थी कंपनीं चालू होने से उम्मीद किरण जग गई।

बीसीसीएल के अधिकारियों ने रेलवे से एनओसी को लेकर प्रयास करते रहे, एक साल बाद सफ़लता मिली।ज्ञात हो कि कनकनी के इस क्षेत्र में रेलवे का साइडिंग हुआ करता था।साइडिंग बन्द होने के बाद रेलवे ने रेल लाइन तो उखाड़ लिया,लेकिन बाद में रेलवे ने अन्य चीजों को लेकर बकाया का दावा ठोक दिया। बकाया को लेकर बीसीसीएल और रेलवे के बीच जिच बनी रही। बाद दिल्ली रेलवे बोर्ड से बीसीसीएल को एनओसी दी गई।

पूजा के मौके पर मजदूरों की अगुवाई में अरुण चौहान, निर्मल चौहान, शिबू मंडल, नंदन चौहान, सूरज मंडल सरफ़राज़ खान, रवि यादव, बादल चौहान, सोनू चौहान , मोनू चौहान छोटू यादव सहित सैकड़ों मज़दूर मौजूद थे।

Last updated: अप्रैल 8th, 2022 by Pappu Ahmad