Site icon Monday Morning News Network

मंडे मॉर्निंग श्रेष्ठ उपलब्धि सम्मान – 2018

प0 बर्धमान जिला (प0 बंगाल ) के लोग जिन्होने वर्ष 2018 में अपने-अपने क्षेत्र में बहतरीन प्रदर्शन किया है और बड़ी उपलब्धियों को प्राप्त किया है । मंडे मॉर्निंग न्यूज़ नेटवर्क उन्हें  सम्मानित करेगा और अपने वार्षिकांक जो कि जनवरी में प्रकाशित होंगे उसमें उन्हें विशिष्ट स्थान दिया जाएगा। सम्मानित व्यक्ति मंडे मॉर्निंग संपादकीय सलाहकार समिति की सदस्यता से भी नवाजे जाएँगे ।

मंडे मॉर्निंग संपादक मंडली ने कुछ विशिष्ट क्षेत्रों के नामों को चुना है। आप भी अपना नामांकन कर सकते हैं। उसके बाद अगले एक  महीने तक पब्लिक वोटिंग , पाठकों की राय एवं हमारे संपादक मंडली के अवलोकन के आधार पर हर क्षेत्र से एक व्यक्ति को सम्मान  के लिए चुना जाएगा ।

मंडे मॉर्निंग चाणक्य -2018 (राजनीति क्षेत्र)

मंडे मॉर्निंग दधीचि – 2018 (जनकल्याण के लिए जीवन उत्सर्ग या दांव पर लगाने वाले )

मंडे मॉर्निंग “गोवर्धन – 2018” (समाजसेवा)

मंडे माॅर्निंग उद्योग सितारा-2018 (सफल व्यवसायी)

मंडे माॅर्निंग उद्योग किरण-2018(उभरते व्यवसायी)

मंडे मॉर्निंग प0 बर्धमान जिला रत्न-2018-(जिला का नाम देश और राज्य में रौशन करने वाले)

मंडे मॉर्निंग श्रेष्ठ उपलब्धि सम्मान-2018(अपने क्षेत्र में कुछ बहुत अच्छा करने वाले के लिये), यह सम्मान एक से अधिक लोगों को भी दिया जाएगा।

मंडे मॉर्निंग भारतेन्दु हरीशचंद – 2018 (साहित्य)

मंडे मॉर्निंग शकुंतलम – 2018 (कला एवं मनोरंजन)

मंडे मॉर्निंग ज्ञान चक्षु – 2018 ( हिन्दी शिक्षा)

मंडे मॉर्निंग दशरथ मांझी – 2018 (सीमित संसाधन में भी समाजसेवा, कठिन संघर्ष से बड़े कार्य  )

मंडे मॉर्निंग “रक्षक” – 2018 (अपनी योग्यता से लोगों के अधिकारों की रक्षा करने वाले )

मंडे मॉर्निंग विवेक श्रेष्ठ – 2018 (मंडे मॉर्निंग सर्वश्रेष्ठ सम्मान)

मंडे मॉर्निंग “साहित्य सिंधु ” – 2018 (आजीवन साहित्य सेवा सम्मान )

इन सबमें से एक को “मंडे मॉर्निंग एचीवर -2018” से सम्मानित किया जाएगा।

सभी पाठकों से निवेदन है कि वे संबन्धित श्रेणी में अपना व अन्य लोगों के भी नाम सुझाएँ ।

Last updated: दिसम्बर 6th, 2018 by Pankaj Chandravancee