Site icon Monday Morning News Network

चिरेका के विद्यालयों में उच्च कक्षाओं की पढ़ाई शुरू हुईं 

चित्तरंजन/सालानपुर। चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना (चिरेका) रेल नगरी स्थित विद्यालयों में उच्च कक्षाओं (9वीं से 12वीं तक) की पढ़ाई 12 फ़रवरी 2021 से फिर से आरंभ की गयी। वैश्विक महामारी कोरोना से उत्पन्न समस्या के कारण विगत वर्ष 2020 के मार्च महीने से लॉकडाउन और अनलॉक की समस्या की स्थिति में विद्यालयों में पठन पाठन का कार्य 11 फरवरी 2021 तक बंद कर स्कूलों को बंद करने का निर्णय सरकार द्वारा लिया गया था।

सरकार दावरा जारी दिशा निर्देश के मुताबिक विद्यालयों के कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्र – छात्राओं की पढ़ाई कोविड-19 के सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए फिर से आरंभ की गयी। इस दौरान अध्यापक,कर्मचारी से लेकर छात्र – छात्राओं ने फेस मास्क पहनकर ही विद्यालयों में प्रवेश किया। आपसी दूरी, फेस मास्क और सेनीटाइजर का उपयोग आदि नियमों का भी पालन किया गया। कक्षाओं में भी कोविड – 19 सुरक्षा के बाबत उपस्थिति के मुताबिक ही विद्यालय प्रशासन द्वारा पढ़ाई आरंभ की गयी।

Last updated: फ़रवरी 12th, 2021 by Guljar Khan