लोयाबाद। लोयाबाद थाना क्षेत्र में बुधवार को प्रेमी युगल के भागने का दो अलग-अलग मामला सामने आया। जिस कारण पूरे दिन हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। एक मामले में बलियापुर की एक युवती के भागने का मामला लोयाबाद थाना पहुँचा, जहाँ बाँसजोड़ा के युवक पर युवती को भगाने का आरोप लगा युवती के परिजन थाने पहुँचे।
मामले में पुलिस ने उक्त युवक को थाना लाया और पूछताछ की। बाद में युवती के धनसार थाना क्षेत्र में होने की खबर मिली, जिसके बाद मामला शांत हो गया। वहीं दूसरे मामले में सेन्द्रा दस नंबर में प्रेमी युगल के घर से भाग जाने का मामला थाना में आया। जिस पर पुलिस छानबीन में जुटी गई है।
Last updated: दिसम्बर 9th, 2020 by