Site icon Monday Morning News Network

करेंट लगने से लाइन मेन झुलसा, हालत गम्भीर

पोल से झुलसे लाइन में को उतारते लोग

सलानपुर -सलानपुर थाना क्षेत्र के देंदुआ फीडर में बिजली के खम्बे में काम करते समय अल्लडी के समीप 32 वर्षीय सुकू पाल 11 हज़ार हाई बोल्ट करेंट के चपेट में आ गया. जिससे वह गम्भीर रूप से झुलस गया. स्थानीय लोगों की मदद से उसे स्थानीय पीठाकीयारी हॉस्पिटल भेजा गया, बाद में गंभीरता को देखते हुए उसे आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया गया. इस संबंध में आसनसोल के डिवीजनल मैनेजर शुभेन्दु चक्रवर्ती ने बताया कि सुकू पाल एक ठेका कर्मचारी था और उसकी ड्यूटी भी उस समय नहीं थी. ये बात उनके ठेकेदार ने उन्हें बताया है. स्थानीय किसी एक लोगों के आवेदन से 220 खम्बे में लूज कनेक्शन होने से अवैध रूप से लोकल लाइन शट डाउन करने के बाद खम्बे में चढ़ा था. लेकिन 11 हजार वोल्ट करंट को शट डाउन नहीं किया था. जिसकी वजह से कार्य के दौरान मृतक हाई वोल्ट करंट के सम्पर्क में आ गया और यह दुर्घटना हो गई. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना देंदुआ बिजली विभाग को दी. विभाग के लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुँचे और 11 हजार वोल्ट वाले लाइन को कट आउट किया. जिसके बड स्थानीय लोगों की मदद से खम्बे में सिड़ी लगाकर उसे किसी तरह नीचे लाया गया और तुरन्त स्थानीय हॉस्पिटल भेज दिया गया.

Last updated: जून 21st, 2018 by kajal Mitra