Site icon Monday Morning News Network

हाईंटेंशन के संपर्क में आकर एक व्यक्ति झुलसा

इलाजरत झुलसा व्यक्ति

रविवार की सुबह विधाननगर के आरा मोड़ के समीप विधान पार्क इलाके में दिवाली के उपलक्ष्य पर घर के छत के ऊपर ट्यूनी लाइट लगाने के समय किसी कारण हाईंटेंशन लाइन के संपर्क में आ जाने से एक व्यक्ति बुरी तरह झुलस गया. परिवार के लोगों ने तुरंत उसे दुर्गापुर के महकमा अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया. जहाँ उसकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है.

झुलसे व्यक्ति का नाम नंदलाल पाल (54) है. घर के ही सदस्य सुनील पाल ने बताया कि नंदलाल का शरीर काफी हद तक झुलस गया है, इसके साथ ही फोन की तारें एवं घर के टीवी, पंखा आदि सामान सब जल गई. बताया कि नंदलाल पाल सुबह दो मंजिला छत पर चढ़कर ट्यूनी लाइट लगा रहे थे. उसी समय एक विकट आवाज हुई. लोगों ने देखा कि हाई टेंशन बिजली की तार में विस्फोट हुआ और नंदलाल पाल कुछ दूरी पर जाकर कर गिर गए.

विशेष जानकारी के मुताबिक उस इलाके में सभी घरे हाईंटेंशन लाइन के नीचे बनी हुई है. जिससे कभी भी दुर्घटना हो सकती है, पहले भी इस तरह की घटना हुई है फिर भी लोग उस हाईंटेंशन लाइन के नीचे ही रह रहे हैं.

Last updated: नवम्बर 4th, 2018 by Durgapur Correspondent