झरिया। झरिया थाना क्षेत्र के इंदिरा चौक के समीप रविवार को एक तेज़ रफ़्तार ट्रक ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पति और बच्ची दूर जा गिरे। जबकि महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुँची झरिया पुलिस ने घायल को इलाज के प्रसाद नर्सिंग में भर्ती कराया है।
घटना रविवार को उस वक्त हुआ जब उमेश पासवान अपनी पत्नी गुंजन देवी और बेटी के साथ मोटरसाइकिल से अपने आवास जीतपुर से झरिया बाजार आ रहा थे। जैसे ही उमेश बाइक से झरिया इंदिरा चौक के समीप पहुँचे, तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी । जबकि उमेश और उनकी बेटी दूर जा गिरे, पिता और बेटी को किसी तरह क् कुछ नहीं हुआ है।
Last updated: फ़रवरी 7th, 2021 by