बासदेव गाँधी स्मृति उच्च विद्यालय में छात्रों को सोमवार को करोना वायरस से बचाव के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कतरास अंचल निगम के कार्यपालक पदाधिकारी प्रेम प्रकाश व वार्ड 08 के पार्षद महावीर पासी मौजूद रहे।
कार्यक्रम में प्रेम प्रकाश ने उपस्थित छात्रों को बताया कि कोरोना वायरस से घबराने की जरूरत नहीं है। फैलाई जा रही अफवाहों से दूर रहकर खुद सावधान रहें। वायरस से वचने के लिए हमें खाने-पीने वाली बाहरी वस्तुओं से परहेज करें मांसाहारी भोजन से दूर रहें।पार्षद महावीर ने बताया कि खांसी, जुकाम, बुखार व शरीर दर्द जैसे लक्षण सामने आने पर तुरंत डाक्टर से संपर्क करें।
मौके पर सर्किल निरिक्षक रमेश प्रसाद सुपरवाईजर पुनपुन कुमार प्रधानाध्यापक सिद्धेश्वर मन्ना प्रदीप कुमार संजीत कुमार पासवान राजेश प्रसाद शिवानंद दूबे अजय चौहान मो० जमाल पूनम देवी आदि मौजूद थी।