साहिबगंज। राजकीय माघी पूर्णिमा मेला 2021 के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा रेलवे मैदान राजमहल में सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत तीसरा एवं समापन दिवस के दिन हाय रे हमर सोना झारखंड गीत पर राजमहल सांसद विजय हांसदा समेत संथाल परगना आयुक्त चंद्र मोहन कश्यप, डीआईजी सुदर्शन मंडल, जिले के उपायुक्त रामनिवास यादव, पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा एवं अन्य पदाधिकारीगण जमकर थिरके।
कार्यक्रम के दौरान आम जनता को संबोधित करते हुए राजमहल सांसद विजय हांसदा ने लोगों से कहा कि आस्था के इस अनूठे संगम पर कई वर्षों से श्रद्धालुगण गंगा स्नान करने आते हैं। हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी श्रद्धालु कोविड-19 संक्रमण के बीच भी गंगा स्नान के लिए आए एवं माँ गंगा का आशीर्वाद लिया।
जबकि उपायुक्त रामनिवास यादव ने अपने संबोधन में कहा हमने संक्रमण का बुरा दौर देखा है इसलिए हमें कोविड 19 संक्रमण को नजरअंदाज नहीं करना है, और कोविड-19 के मानकों को मानते हुए और अधिक सुरक्षित रहने की आवश्यकता है।