Site icon Monday Morning News Network

चित्तरंजन रेल इंजन कारखाना ने निकाला “विरासत को जानो जानो और पहचानों ” रैली

चित्तरंजन, चित्तरंजन रेल इंजन कारखाना (चिरेका) में हेरिटेज रैली का आयोजन आज 02 मार्च 2019 को किया गया. इस रैली में भारत स्काउट एंड गाइड के स्वयंसेवक एवं स्कूल के बच्चों ने हाथों में चिरेका के आरंभ से अब तक के रेलइंजन निर्माण के सफर को चित्रित करते हुए पोस्टर-बैनर के साथ हिस्सा लिया. चिरेका हेरिटेज कमिटी के द्वारा इस रैली का पहली बार आयोजन किया गया. इस रैली के अवसर पर बी. मुण्डिया ,सीएमई/मैन्युफैक्चरिंग एवं हेरिटेज अधिकारी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी ने भी हिस्सा लिया.

हेरिटेज कमिटी द्वारा आयोजित विरासत को जानो जानो और पहचानों रैली के तहत भारतीय रेल और चिरेका के अतीत से लेकर वर्तमान तक की स्वर्णिम यात्रा को जागरूकता बैनर पोस्टर के माध्यम से संदेशित किया गया. रैली में शामिल लोगों नेगणपति हट से आरम्भ होकर देश-बंधु लोको पार्क तक का सफर तय किया. जानकारी के अनुसार आगामी 7 मार्च को टीटीसी भवन में देश के गठन में भारतीय रेल और चिरेका की भूमिका विषय पर एक क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा रहा है. जिसमें भागीदारी के लिए स्कूल कार्यालयों को सूचना प्रेषित की गयी है.

Last updated: मार्च 2nd, 2019 by kajal Mitra