Site icon Monday Morning News Network

आसनसोल रेल मंडल द्वारा “हेरिटेज वाक” का आयोजन किया गया

डीआरएम पी के मिश्रा रेल कर्मचारियों के साथ

आसनसोल: श्री पी.के. मिश्रा, मंडल रेल प्रबंधक/आसनसोल ने आज सुबह पूर्व रेलवे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर से झंडा दिखाकर “हेरिटेज वाक” को रवाना किया ।

आसनसोल स्थित पुराने एमएस बंगलो/क्वार्टर नं.76, हॉस्पिटल ग्रुप डिस्ट्रिक्ट ट्रेनिंग पार्क/क्वार्टर नं. 82और बर्लिंग्टन को कवर करते हुए पूर्व रेलवे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर से आरंभ होकर डुरांड इंस्टीच्यूट पहुँचकर समाप्त इस “हेरिटेज वाक” का आयोजन पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के विरासती ढांचो को संरक्षित करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की उपलब्धियों का साक्षी के रूप में हुआ। उपर्युक्त हेरिटेज बिल्डिंगों का संक्षिप्त विवरण सब जगह दिया गया । हावड़ा से रानीगंज तक रेलवे के औद्घाटनिक परिचालन के प्रचीन इतिहास पर एक ऑडियो-वीडियो प्रेजेन्टेशन की प्रस्तुति विवेकानंद इंस्टीच्यूट में की गई । डुरांड इंस्टीच्यूट में मंडल सांस्कृतिक एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा कक स्वागत नृत्य की प्रस्तुति की गई ।

हेरिटेज वॉक का उद्देश्य हेरिटेज  भवनों के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना है: मंडल रेल प्रबंधक

इस हेरिटेज वाक का उद्देश्य हेरिटेज भवनों के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना है, जोकि इसके मूक अतीत का प्रमाण है । पूर्व रेलवे का आसनसोल मंडल अपनी संपदाओं, ढांचों, आराटिक्राफ्टों को पुनर्स्थापित करने, संरक्षित करने, कंजर्व करने और उनके अनुरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है ताकि भारत में रेल आधारित परिवहन के निर्माण और विकास के विभिन्न चरणों के दौरान उपयोग की जाने वाली अतीत की प्रौद्योगिकियों और प्रक्रिया के बारे में ज्ञान प्राप्त करने और उसका लाभ उठाने में सक्षम हो सके ।

अपनी सांगठनिक सदस्यों के साथ भारती मिश्रा, अध्यक्षा/ईरवो, मंडल रेल प्रबंधक स्वयं और आर.के.बर्नवाल, अपर मंडल रेल प्रबंधक,श्री बी. घटक, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, समस्त शाखा अधिकारीगण, भारत स्काउट्स व गाईड्स, पूर्व रेलवे उच्च विद्यालय के छात्रगण, आसनसोल इंजीनियरिंग कालेज के छात्रगण, रेलवे सुरक्षा बल के जवान और पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के पर्यवेक्षक व कर्मचारियों ने बड़े उत्साह के साथ इस वाक में भाग लिया।

बाद में, पी.के.मिश्रा, डीआरएम, आसनसोल ने अंडाल स्थित पुराने पीडब्ल्यूआइ बंगले का दौरा किया, उन्होंने रानीगंज में स्टेशन बिल्डिंग,स्टेशन आर्क शेड का निरीक्षण किया, इस दौरान रानीगंज में जिला इंजीनियर बंगलो और विरासत मूल्यों से युक्त विभिन्न पुरानी कलाकृतियों का प्रदर्शन भी किया गया और अंत में सीतारामपुर में उन्होंने मुख्य यार्ड मास्टर का बंगला, लोको फोरमैन का बंगला, सीतारामपुर स्टेशन बिल्डिंग और टैगोर संस्थान /सीतारामपुर का भी दौरा किया।


आसनसोल रेल मण्डल जन संपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति पर आधारित 

Last updated: फ़रवरी 3rd, 2019 by News Desk Monday Morning