धनबाद । शहर के सरायढेला थाना क्षेत्र के कोलाकुसमा निवासी सह जमस के कद्दावर नेता रंजीत सिंह के इकलौते पुत्र हेमंत सिंह उर्फ सानू (23) की मौत सड़क दुर्घटना में बीते गुरुवार की शाम जाखड़ मोड़ देहरादून उत्तराखंड में हो गई थी। रविवार को मृतक का शव कोला कुसमा स्थित आवास पर लाया गया।
मृतक एमबीए के द्वितीय वर्ष का होनहार छात्र था। घटना की सूचना पाकर पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, रागिनी सिंह सहित भाजपा व सैकड़ों की संख्या में बीसीसीएल कर्मी शोकाकुल परिवार को ढांढस बनाने पहुँचे। मृतक का अंतिम संस्कार मोहलबनी श्मशान घाट पर किया गया।
बताया जाता हैं कि हेमंत सिंह उर्फ सानू उत्तराखंड में रहकर एमबीए की पढ़ाई कर रहा था। गुरुवार की शाम वह एक अन्य छात्र विवेक कुमार (रोहिणी नई दिल्ली) के साथ बाइक से खाना लाने जा रहा था। तभी बाइक असंतुलित होकर डिवाइडर से टकरा गई. जिसमें दोनों छात्रों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जमस नेता रंजीत सिंह बस्ताकोला क्षेत्र के राजापुर परियोजना में कार्यरत है। पूर्व में रंजीत सिंह भगतडीह मोड़ स्थित बीसीसीएल के आवास में रहते थे। 2 वर्ष से कोला कुसमा स्थित अपने निजी आवास में रह रहे थे।मृतका की माँ सरिता सिंह, बहन स्मृति सिंह का रो-रो कर बुरा हाल था।
मौके पर भाजपा नेता अभिषेक सिंह, रूद्र प्रताप सिंह, अखिलेश सिंह, बप्पी बावरी, विजय सिंह, रिंकू शर्मा, अनिल नोनिया, जितेंद्र राजभर, सतीश सिंह, अक्षयलाल यादव, आलोक सिंह, मेघु यादव आदि थे।