Site icon Monday Morning News Network

‘हेमंत सरकार अपना वादा पूरा करो’ नारे के साथ पारा शिक्षकों ने सत्तारूढ़ दल के विधायक के आवास पर दिया धरना

धनबाद/कतरास। रविवार को धनबाद जिला पारा शिक्षक संघ के बैनर तले सत्तारूढ़ दल के विधायक मथुरा महतो के आवास पर अपनी मांगों को लेकर पारा शिक्षकों ने धरना प्रदर्शन किया।

बताते चलें कि लगभग 65000 शिक्षकों को बकाया वेतनमान नहीं मिलने के कारण पारा शिक्षक संघ के द्वारा पूर्व निर्धारित धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम आयोजित आयोजित था । पुलिस प्रशासन के द्वारा बाहर में ही सभी पारा शिक्षकों को रोक दिया गया जिसके बाद पारा शिक्षक संघ के अध्यक्ष तुलसीराम महतो ने कहा कि जब हमें अपने विधायक से नहीं मिलने दिया जा रहा है सरकार हमारी बात को कैसे सुनेगी।

धरना प्रदर्शन के दौरान पारा शिक्षकों के द्वारा जमकर नारेबाजी की। नारेबाजी में हमारी मांगे पूरी करो, हमारी मांगे जायज है, 65000 पारा शिक्षकों को वेतन देना होगा, हेमंत सरकार अपना वादा पूरा करो, आदि नारे लगा रहे थे। धरना प्रदर्शन में बाघमारा टुंडी तोपचांची एवं गोविंदपुर के पारा शिक्षक संघ के लोग शामिल थे। विधायक मथुरा महतो जब अपने आवास पर पहुँचे तो उन्होंने देखा कि सभी पारा शिक्षक संघ के प्रदर्शनकारी बाहर सड़क पर ही धरने पर बैठे हैं।

उन्होंने मौजूद पुलिसकर्मियों से बात की तो पुलिसकर्मियों ने कहा कि ऊपर से आदेश है अंदर नहीं प्रवेश करने देना है । जिसके बाद विधायक के द्वारा वरीय अधिकारियों से बात कर सभी प्रदर्शनकारियों को अपने आवास के समीप ले जाया गया। जहाँ धरनार्थियो के द्वारा छह सूत्री मांग पत्र सत्तारूढ़ दल के विधायक मथुरा प्रसाद महतो को सौंपी गई। पारा शिक्षक संघ के लोगों को विधायक ने आश्वासन दिया कि उनकी बातों को ऊपर तक पहुँचाया जाएगा और विधानसभा में उठाने का काम किया जाएगा।

धरना प्रदर्शन की सूचना मिलने पर टुंडी विधायक मथुरा महतो के द्वारा सभी धरनार्थियों लिए खिचड़ी भोजन की व्यवस्था उनके आवास पर की गई थी।

धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से तुलसीराम महतो, सुभाष चटर्जी , बलराम महतो, दयानंद चौधरी, प्रसन्न कुमार सिंह, राजू प्रमाणिक, सुदामा प्रसाद के अलावा दर्जनों पारा शिक्षक मौजूद थे।

Last updated: जनवरी 17th, 2021 by Arun Kumar