Site icon Monday Morning News Network

बसीसीलएल प्रबंधन द्वारा रास्ता बंद करने पर ग्रामीणों में भारी आक्रोश

कनकनी कांटा के पास बेरियर लगाने का ग्रामीणों ने किया कड़ा विरोध

लोयाबाद कनकनी हनुमान बाज़ार के लोगों ने बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा कनकनी कांटा के पास रास्ता बंद कर बेरियर लगाने का कड़ा विरोध किया। बीसीसीएल कर्मी द्वारा लगाया जा रहा बेरियर का काम ग्रामीणों ने रुकवा दिया। ग्रामीणों का कहना है रास्ता बंद होने से हनुमान बाज़ार में पानी टैंकर, पूजा, शादी विवाह, साफ सफाई के लिए पेलोडर जैसी बड़ी गाड़ियाँ आती जाती है। ये भी बंद हो जायेगा तो हमलोगों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। विरोध के बाद बसीसीलएल कर्मी ने पोल गाड़ने का काम बंद कर दिया।

सुरक्षा के दृष्टिकोण से इस रास्ते को बंद किया जा रहा है प्रबंधन

चार दिन पूर्व नाले का निरक्षण करते पीओ

वही प्रबंधन का कहना है कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से इस रास्ते को बंद किया जा रहा है। यहाँ हाइवा गाड़ियों का कांटा होता है पीछे पूरा खाली ग्राउंड है जिस से कोयला की हेरा फेरी हो सकती है।

चार दिन पहले बीसीसीएल एजेंट सतेंदर कुमार से ग्रामीणों की हुई थी वार्ता

बसीसीलएल एजेंट सतेंद्र कुमार से दूसरे रास्ते का विकलव ग्रामीणों ने दिया था जो स्व: योगेश्वर प्रसाद योगेश के घर के पास एक टूटे नाले के पास निकला था। जहाँ पहले बड़ी गाड़ियाँ चलती थी। जिसे दुरुस्त कर बड़ी गाड़ियाँ आजा सकेगी। नाले का निरीक्षण एजेंट ने खुद किया था। उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा था इसे जल्द ठीक करवा दिया जाएगा। चार दिन बीत जाने के बाद भी वहाँ कोई काम नहीं लगा और आज बेरियर लगाने का काम चालू कर दिया गया था जिस से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। विरोध करने वालों में शम्भू सिंह दीपक सिंह शिबू मंडल राजा यादव राहुल यादव आदि लोग मौजूद थे।

Last updated: अक्टूबर 20th, 2020 by Pappu Ahmad