Site icon Monday Morning News Network

विकराल बारिश ने छीना दर्जनों गरीबो का आशियाना

सलानपुर (प०बंगाल) क्षेत्र में भी लगातार को रही विकराल बारिश ने कहर ढाया है.

भारी बारिश ने दर्जनों गरीबो का आशियाना छीन लिया है।

सालानपुर ब्लाक अंतर्गत उत्तररामपुर जीतपुर पंचायत समेत कई गांव में मिट्टी का मकान गिर जाने से दर्जनों परिवार बेघर हो चुके है.

भारी बारिश से बचने के लिए कम्युनिटी सेंटर में लोगों ने लिया है शरण

जीतपुर पंचयात के रूपलाल मुर्मू , निखिल सोरेन गुनीलाल मुर्मू ,लखिन्द्र सोरेन,जोगिन्दर सोरेन ,

समेत अन्य कई परिवार का मिट्टी का मकान गिर जाने के कारण लोगो ने जीतपुर गांव स्थित कम्युनिटी सेंटर में शरण लिया है।

पंचायत प्रधान ने किया निरिक्षण दिया तिरपाल

जीतपुर पंचायत प्रधान अपर्णा रॉय एवम उप प्रधान तापस चौधरी ने घरों का निरीक्षण किया.

प्रधान अपर्णा रॉय ने शरण लिए लोगो को आश्वासन देते हुवे कहा कि सभी लोगो व परिवारों को हर संभव सहयोग किया जायेगा.

तत्काल सभी परिवारों को तिरपाल दिया जा रहा है।

प्रखंड विकास पदाधिकारी ने दिया मदद का भरोसा

भारी बारिश ने सब कुछ समाप्त कर दिया

सलानपुर प्रखंड विकाश पदाधिकारी तपन सरकार ने कहा कि सलानपुर ब्लाक क्षेत्र में लगातार मूसलाधार बारिश से

नामोकेशिया , रामपुर , डागालपाड़ा , कृतनशोला समेत अन्य कई गांव में मिट्टी का मकान गिर गया है.

जिससे लोगो को भारी  समस्या  का सामना करना पड़ रहा है।

सभी पीड़ित परिवार को ब्लाक एवम पंचायत स्तर से सहयोग किया जायेगा ।

तत्काल सभी परिवार के लिए कम्युनिटी सेंटर में रहने की व्यवस्था की जा रही है।

-सलानपुर संवाददाता

 

Last updated: सितम्बर 4th, 2017 by Pankaj Chandravancee