Site icon Monday Morning News Network

लगातार बारिश से रानीगंज हुआ जलमग्न

भारी बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त

लगातार बारिश होने के कारण रानीगंज के लोगों का जीवन अशांत हो गया है.

बीते 25 जुलाई (मंगलवार) को भारी बारिश से स्थिति और भी बिगड़ गयी

रानीगंज के हुसैन नगर, महावीर कोलियरी के यादव पाड़ा, काशीपुर, नूपुर इलाका के हजारों घर पानी में डूब गया.

घर का सामान सुरक्षित जगह पहुंचाता बच्चा

स्थानीय लोगों ने एक दुसरे का सहायता करते हुए लोगों को घरों से निकाल कर सुरक्षित स्थानों में पहुचाया.

वही फायर बिग्रेड के इंजन कई घंटे की मशक्कत के बाद पानी को घरों से बाहर निकाला.

भारी बारिश से एक मकान ढह गया

रानीगंज के विभिन्न स्कूलों में शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं की संख्या में काफी कमी होने के कारण स्कूल की छुट्टी दे दी गई.

भारी बारिश में न छात्र आए और न शिक्षक .स्कूलों में दे दी गयी छुट्टी

रेलवे स्टेशन मे भी पानी भर जाने के कारण पूरा स्टेशन जलमग्न हो गया.

रेल की पटरियों में भी पानी भर गया

रेलवे स्टेशन के प्रबंधक एवं कृषि कार्यालय में भी पानी घुस गया.

रानीगंज के विभिन्न व्यवसाइयों ने अपनी दुकानें भी बंद रखी.

भारी बारिश में दुकाने भी बंद थी

रानीगंज थाना प्रभारी प्रोमित गांगुली, आसनसोल नगर निगम के एमआईसी देवेंद्र भगत ने

प्रभावित इलाकों का दौरा किया एवं बचाव कार्य में सहयोग किया .

यह भी पढ़ें

 

खतरे के निशान के आस-पास ही है पंचेत एवं मैथन डैम , प०बंगाल के निचले इलाके में अलर्ट

Last updated: सितम्बर 4th, 2017 by Pankaj Chandravancee